Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: बांदीपुरा के हाजिन इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

J&K: बांदीपुरा के हाजिन इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं दो जवान शहीद हो गए हैं.

Jammu and Kashmir, Encounter between security forces and terrorists, Hajin area, Bandipora
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2017 01:22:57 IST
श्रीनगर :  जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. वहीं  दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि अभी इस इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबरें आ रही हैं. सैन्य सूत्रों के अनुसार हाजिन इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च अभियान शुरु किया. इस दौरान अपने आपको घिरता देख आतंकियों ने सेना पर गोलियां चला दी. सुरक्षाबल भी आतंकियों की इस हरकत का मुंहतोड़ जबाव दे रही हैं. इससे पहले बीते रविवार की शाम कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिज्बुल को दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया है. 
 
दक्षिणी कश्मीर के खुदवानी कुलगाम में देर रात हुई मुठभेड़ में सयार अहमद वानी और दाऊद अहम वानी नाम के दो आतंकी मारे गए. साथ ही आतंकियों के पास से सेना ने दो हथियार भी बरामद किए हैं. आतंकियों के पास से एके47 और इंसास राइफल बरामद हुई हैं. इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
 
 
 
   
इससे पहले रविवार को शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं एनकाउंटर के दौरान एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने हथियार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के बारबग में हुआ. दरअसल, सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों की ओर से एक रिपोर्ट मिली थी. इस रिपोर्ट में उन्हें शोपियां के बारबग गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी. 
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

Tags