Inkhabar

फिल्मी गाने पर भक्तों के बीच नाचती राधे मां…

राधे मां जो कहने को धर्मगुरु कहलाई जाती हैं. जो अक्सर नाचती व ठुमके लगाती नजर आती हैं. उन्हीं राधे मां का एक वीडियो मुबंई से सामने आया है. इस वीडियो में राधे मां फिल्मी गाने 'बेखुदी में सनम' में नाचती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी राधे मां अपनी पसंदीदा रेड क्लर की ड्रेस में एक फार्म हाऊस में फिल्मी गाने नजर आई थी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2017 08:14:53 IST
नई दिल्ली. राधे मां जो कहने को धर्मगुरु कहलाई जाती हैं. जो अक्सर नाचती व ठुमके लगाती नजर आती हैं. उन्हीं राधे मां का एक वीडियो मुबंई से सामने आया है. इस वीडियो में राधे मां फिल्मी गाने ‘बेखुदी में सनम’ में नाचती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी राधे मां अपनी पसंदीदा रेड क्लर की ड्रेस में एक फार्म हाऊस में फिल्मी गाने नजर आई थी. हाल में ही वेस्टन ड्रेस में एक कसीनो में राधे मां को केप्चर किया गया था. बता दें राधे मां इस वीडियो में भक्ति में लीन ठुमके लगाती दिख रही हैं. इस वीडियो में राधे में के भक्त भी बैठे हैं. इस वीडियो में राधे मां पूरे गाने पर नाचने के बाद वीडियो के अंत में अपने परिवार व ससुराल वालों के नाम से जयकारा लगवाती हैं. 
 
गौरतलब है कि राधे मां पर सेक्स रेक्ट, घरेलू हिंसा, मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगे हुए हैं. साथ ही फगवाड़ा में रहने वाले सुरेंद्र मित्तल का आरोप है कि राधे मां उनको रात को कभी भी फोन करके परेशान करती हैं और डरा-धमकाकर उन्हें अपने खिलाफ बोलने से रोकती हैं. सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कुछ महीनों पहले राधे मां के खिलाफ पंजाब पुलिस से शिकायत की थी.  बता दें हाल में ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है. इस सूची में राधे मां का नाम भी शामिल था.
 
 

Tags