Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gurdaspur Lok Sabha Bypoll Results: कांग्रेस जीती, BJP हारी, AAP का परफॉर्मेंस और भी डाउन

Gurdaspur Lok Sabha Bypoll Results: कांग्रेस जीती, BJP हारी, AAP का परफॉर्मेंस और भी डाउन

पंजाब की गुरदासपुर सीट के लिए लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को सहित आम आदमी पार्टी को भी कड़ा झटका दिया है. कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोट से जीत दर्ज कर बीजेपी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को बड़ी अंतर से हरा दिया है. इस उप चुनाव में आम आदमी पार्टी का परफॉर्मेंस इतना खराब रहा है कि उनके कैंडिडेट कैंडिडेट मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजुरिया अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए.

Gurdaspur Lok Sabha bypoll results, LIVE Updates, Gurdaspur Lok Sabha bypoll results LIVE Updates, Gurdaspur Lok Sabha bypoll results, bypoll result live update, lok sabha elections, gurdaspur bypolls live, gurdaspur bypoll elections live, Sunil Jakhar, Gurdaspur district, AAP, aam aadmi party, Congress, Gurdaspur Lok Sabha bypoll live, BJP,  lok sabha, gurdaspur, batala, pathankot, dina nagar, Amarinder Singh
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 08:05:13 IST
चंडीगढ़. पंजाब की गुरदासपुर सीट के लिए लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए बीजेपी को सहित आम आदमी पार्टी को भी कड़ा झटका दिया है. कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोट से जीत दर्ज कर बीजेपी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को बड़ी अंतर से हरा दिया है. इस उप चुनाव में आम आदमी पार्टी का परफॉर्मेंस इतना खराब रहा है कि उनके कैंडिडेट कैंडिडेट मेजर जनरल (रिटायर्ड) सुरेश खजुरिया अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए. 
 
कांग्रेस कैंडिडेट सुनील जाखड़ को कुल 4,99,752 वोट मिले. वहीं. बीजेपी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को 3,06,533 मिले. साथ ही आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश खजुरिया को महज 23,579 वोटों से संतोष करना पड़ा. 
 
आम आदमी पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि हम गुरदासपुर उपचुनाव के नतीजे स्वीकार करते हैं. पंजाब के ट्रैक रिकॉर्ड के याद करें तो ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ जैसा प्रतीत होता है. जब राज्य में शिरोमणि अकाली दल की सरकार थी तो कांग्रेस सभी सीटें हार गई थी.
 
गुरदासपुर सीट को पिछले कई चुनावों से बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. पिछले पांच फुल टर्म लोकसभा चुनावों की बात करें तो चार बार बीजेपी ने जीत का स्वाद चखा है और कांग्रेस एक बार जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. हालांकि, जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन रहा था, उससे उम्मीद कुछ थी, मगर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. भले ही ये तीसरे नंबर की पार्टी रही, मगर आम आदमी पार्टी अपना जमानत भी नहीं बचा पाई. 
 
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के बाद दूसरी बड़ी पार्टी थी. आम आदमी पार्टी फरवरी 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीतने में सफल रही थी. वहीं, लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मोदी लहर के बावजूद चार सीटें जीतने में सफल रही थी. मगर इस चुनाव के नतीजे पर गौर करे तो ऐसा लग रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की धार कमजोर पड़ने लगी है. 
 
ये भी पढ़ें-
 
वीडियो-

वीडियो-

Tags