Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तेजस एक्सप्रेस के 24 यात्री अस्पताल में भर्ती, IRCTC के नाश्ते से हुई फूड पॉइजनिंग

तेजस एक्सप्रेस के 24 यात्री अस्पताल में भर्ती, IRCTC के नाश्ते से हुई फूड पॉइजनिंग

तेजस एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को फूड पॉइजनिंग होने की खबर मिली है. सभी बीमार यात्रियों को चिपलून रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है. रेलवे अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

Tejas Express food poisoning, Irctc, Railway ministry, Piyush Goyal, Irctc food, passengers ill, irctc breakfast
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 13:00:58 IST
मुंबईः तेजस एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को फूड पॉइजनिंग होने की खबर मिली है. सभी बीमार यात्रियों को चिपलून रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है. रेलवे अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
 
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को CST-मडगांव तेजस एक्सप्रेस चिपलून रेलवे स्टेशन पहुंची ही थी कि करीब 24 यात्रियों की हालत बिगड़ने लगी. अचानक यात्रियों के बीमार होने की खबर से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. बीमार यात्रियों में कई बुजुर्ग और बच्चे भी थे. आनन-फानन में सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
 
डॉक्टरों ने पुष्टि की कि फूड पॉइजनिंग की वजह से यात्रियों की हालत बिगड़ी है. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर है. बीमार यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में सुबह का नाश्ता करने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. सभी ने आईआरसीटीसी कैटरिंग से नाश्ता मंगवाया था.
 
कई बीमार यात्रियों के परिजनों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए उनसे मदद मांगी. IRCTC अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि करीब 11 बजे 290 यात्रियों को नाश्ता दिया गया था. जिसके कुछ देर बाद 3 यात्रियों ने उल्टी जैसा महसूस होने की शिकायत की.
 
थोड़ी देर बाद कुछ और यात्रियों ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई. अधिकारियों ने आगे कहा कि यात्रियों के पास वेज और नॉन वेज खाने का ऑप्शन होता है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सा खाना (वेज या नॉन वेज) खाने के बाद वह बीमार पड़े हैं. मामले की जांच की जा रही है. IRCTC अधिकारियों ने जांच के लिए खाने के सैंपल ले लिए हैं. IRCTC अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
 
बता दें कि इसी साल मई माह में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुपरफास्ट ‘तेजस एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई थी. फिलहाल यह ट्रेन मुंबई से गोवा के बीच चल रही है. तेजस एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन है. इस ट्रेन में टी और कॉफी वेंडिंग मशीनें, मैगजीन, स्नैक्स टेबल्स, LCD स्क्रीन, बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स में वाटर लेवल इंडीकेटर्स, सेंसर्ड टैप और हैंड ड्रायर्स मशीनें लगी हैं.
 
 

Tags