Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अर्ध सत्य: हिंदुत्व के नए पोस्टर ब्यॉय बने योगी आदित्यनाथ की पूरी कहानी

अर्ध सत्य: हिंदुत्व के नए पोस्टर ब्यॉय बने योगी आदित्यनाथ की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ और बीजेपी दोनों के लिए संभावनाओं के नेता हैं. हिंदुत्व की राजनीति के अगले झंडावरदार है और सत्ता से लोगों की जो उम्मीदें होती हैं. उसके इतर, सत्ता से जुड़ाव के सामाजिक और धार्मिक कारणों के टूल यानी उपकरण हैं.

Ardh Satya by Rana Yashwant, Hindutva poster boy, Hindutva, Yogi Adityanath, Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 14:13:25 IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ और बीजेपी दोनों के लिए संभावनाओं के नेता हैं. हिंदुत्व की राजनीति के अगले झंडावरदार है और सत्ता से लोगों की जो उम्मीदें होती हैं. उसके इतर, सत्ता से जुड़ाव के सामाजिक और धार्मिक कारणों के टूल यानी उपकरण हैं. ये बात मैं यू हीं नहीं कर रहा बल्कि जिस तरीके से केरल से गुजरात तक योगी को सड़कों पर उतारा जा रहा है और उत्तर प्रदेश में दिवाली के मौके पर अयोध्या के भीतर जिस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी है, ये सब बहुत कुछ कह रहे हैं. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी की डिलिवरी और क्रेडिविलिटी और दूसरी तरफ योगी की धर्मयात्राओं, धर्म उत्सवों और हिंदुवादी सत्ता के बीच संघ और बीजेपी सत्ता को बचाए और बनाए रखने की एक नई रणनीति तैयार कर चुकी है.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags