Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डोकलाम विवाद पर बोले राजनाथ सिंह- चीन को समझ में आया भारत अब कमजोर नहीं रहा

डोकलाम विवाद पर बोले राजनाथ सिंह- चीन को समझ में आया भारत अब कमजोर नहीं रहा

डोकलाम की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश चीन को भी समझ में आने लगा है कि भारत अब कमजोर मुल्क नहीं रहा. चीन को हमारी ताकत समझ में आ गई जिसका नतीजा है कि दोनों देशों के बीच विवाद सुलझ गया.

Rajnath Singh China, Rajnath Singh, Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 16:28:20 IST
लखनऊ: डोकलाम की चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश चीन को भी समझ में आने लगा है कि भारत अब कमजोर मुल्क नहीं रहा. चीन को हमारी ताकत समझ में आ गई जिसका नतीजा है कि दोनों देशों के बीच विवाद सुलझ गया. राजनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का ताकतवर मुल्क बना है. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा भी बढ़ी है. बता दें कि हाल ही के समय में भारतीय और चीनी सैनिकों में डोकलाम विवाद को लेकर 2 महीने से ज्यादा तक सीमा पर तनातनी रही थी, भारत के अड़ने के बाद ही चीन पीछे हटने को तैयार हुआ था.
 
गृहमंत्री ने लखनऊ में आगे कहा कि हिंदुस्तान को पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसके फैसलों से बड़े-बड़े बैंको के दरवाजे पर प्रवेश केवल अंबानी, अड़ानी और टाटा को ही नहीं बल्कि हिदुंस्तान के गरीब को भी होना चाहिए. पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का अगल लक्ष्य साल 2022 तक भारत से गरीबी पूरी तरह से हटा देने का है और केंद्र सरकार की इसी दिशा में कार्य भी कर रहा है. इस कड़ी में उन्होंने उज्जवला योजना, जनधन योजना समेत केंद्र द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यों की वजह से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.
 

राजनाथ ने चीन के साथ-साथ पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान रोज आतंकी भेजता है और रोज हमारे जवान 5-10 आतंकियों को ढेर कर रहे हैं. पाकिस्तान भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमारे सुरक्षाबल उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देते. बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि पिछली बार जहां भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने आ गए थे, उस जगह से करीब 800 मीटर दूर चीन के 1000 सैनिक फिर से सड़क चौड़ा करने का काम कर रहे हैं. फिर से फिर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने यातुंग अग्रिम चौकी पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है. 
 

 

Tags