Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक ऐसा पुल है जो खतरनाक तो है लेकिन रोमांचित करने में है भरपूर

एक ऐसा पुल है जो खतरनाक तो है लेकिन रोमांचित करने में है भरपूर

जिस पुल पर में खडा हूं ये दुनिया का एक ऐसा पुल है जो खतरनाक तो है लेकिन रोमांचित कर देने वाला भी है. ये पुल शीशे का बना दुनिया का सबसे लंबा और सबसे उंचा पुल है. इस पुल पर कदम बढाते ही इसका कांच टूटने लगता है. लोगों की सांसें हलक में अटक जाती हैं. उन्हें मौत का अहसास होने लगता है आखिर क्या है हवा में झुलते इस पुल पर लोगों की धड़कनें बढ़ने का राज.

Tallest bridge, China, India, Chinese tourist, under weight
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2017 17:56:06 IST
नई दिल्ली: जिस पुल पर में खडा हूं ये दुनिया का एक ऐसा पुल है जो खतरनाक तो है लेकिन रोमांचित कर देने वाला भी है. ये पुल शीशे का बना दुनिया का सबसे लंबा और सबसे उंचा पुल है. इस पुल पर कदम बढाते ही इसका कांच टूटने लगता है. लोगों की सांसें हलक में अटक जाती हैं. उन्हें मौत का अहसास होने लगता है आखिर क्या है हवा में झुलते इस पुल पर लोगों की धड़कनें बढ़ने का राज.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags