Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बालाकोट इलाके में भारी गोलाबारी जारी

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बालाकोट इलाके में भारी गोलाबारी जारी

पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध फायरिंग जारी है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जवाब दे रही है.

Pakistan troops violates ceasefire, Balakot area, BalaGhat sector, LoC, Poonch. Heavy shelling going on
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 02:35:16 IST
बालाकोट: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और भारतीय सेना भी पाक को मुहंतोड़ जवाब देती रहती है. आज सुबह पाकिस्तान ने फिर से जम्मू-कश्मीर के बालाघाट सेक्चर के बालाकोट इलाके में सीज़फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से अंधाधुंध फायरिंग जारी है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का जवाब दे रही है. इससे पहले 14 अक्टूबर को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, वहीं एक जवान घायल हो गया. शहीद जवान का नाम बृजेंद्र बहादुर सिंह है. 14 अक्टूबर की रात जम्मू के साम्बा सेक्टर के अरनिया में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लघंन किया था. पाकिस्तान ने दो दिनों के अंदर दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. वहीं, बीएसएफ के जवान पाकिस्तानी रेंजर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस साल सीजफायर उल्लंघन, आतंकी हमले में अबतक 48 जवान शहीद हो चुके हैं. 
 
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने कश्मीर के अखूनर और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया था. सीमा पार से की गई इस गोलाबारी में बीएसएफ के दो जवान समेत पांच लोग घायल हो गए थे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर हो गए. पाकिस्तान की ओर से पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से एक अगस्त तक सीजफायर के 286 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि साल 2016 में 228 बार युद्धविराम तोड़ा है. दरअसल पाकिस्तान अपने आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराता है, इसके लिए पाक सीमा पर आतंकियों को प्रोटेक्शन देने के लिए सीजफायर करता है. 
 
वहीं जम्मू कश्मीर के नौगाम में गुरूवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने लश्कर आतंकी अबू इस्माइल को मार गिराया. अबू इस्माइल जुलाई में हुए अमरनाथ हमले का मुख्य आरोपी था. हमले मे 7 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 19 घायल हुए थे. सेना को लंबे समय से अबु इस्माइल की तलाश थी. दक्षिण कश्मीर में उसे लेकर सर्च ऑपेशन भी चल रहा था.
 
 

Tags