Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी ने उनपर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, 21 अक्टूबर को सुनवाई !

क्रिकेटर युवराज सिंह की भाभी ने उनपर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, 21 अक्टूबर को सुनवाई !

क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह के पूर्व पत्नी आकांक्षा शर्मा ने अपने पति, सास शबनम सिंह और युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

Yuvraj Singh, Cricketer Yuvraj Singh, Yuvraj Singh Sister in law, Akanksha Sharma, Shabnam Singh, Zoravar Singh
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 08:07:16 IST
नई दिल्ली: क्रिकेटर युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह के पूर्व पत्नी आकांक्षा शर्मा ने अपने पति, सास शबनम सिंह और युवराज सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. अंग्रजी वेबसाइट स्पार्टब्वॉयई की खबर के मुताबिक 21 अक्टूबर को मामले पर पहली सुनवाई की जाएगी. गौरतलब है कि आकांक्षा शर्मा बिग-बॉस 10 की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं. आकांक्षा की वकील के मुताबिक युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने उनकी क्लाइंट के खिलाफ कुछ गहने वापस ना करने का आरोप लगाया है.
 
मीडिया ने जब उनसे पूछा कि शिकायत में उन्होंने युवराज सिंह का भी नाम शामिल किया है तो क्या युवराज सिंह भी घरेलू हिंसा में शामिल थे? इस सवाल के जवाब में आकांक्षा शर्मा की वकील ने कहा कि हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं होती बल्कि मानसिक और वित्तीय भी होती है. उन्होंने कहा कि उनकी क्लाइंट के साथ इतना कुछ होता रहा और युवराज सिंह मूक दर्शक बने रहे. 
 
आकांक्षा शर्मा की वकील का ये भी आरोप है कि जोरावर सिंह और उनकी मां शबनम सिंह आकांक्षा पर बच्चा पैदा करने का दवाब बनाते थे और युवराज भी उनका समर्थन करते थे. आकांक्षा की वकील के मुताबिक युवराज सिंह ने आकांक्षा से कहा था कि वो मां की बात मानें. गौरतलब है कि आकांक्षा शर्मा बिग-बॉस सीजन 10 में भी युवराज सिंह और उनके भाई से अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में आईं थीं.
 
पढ़ें- 

Tags