PM Modi in Kedarnath: मेरे लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा प्रभु सेवा है- मोदी
PM Modi in Kedarnath: मेरे लिए सवा सौ करोड़ देशवासियों की सेवा प्रभु सेवा है- मोदी
भाई दूज पर केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए, केदारपुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी. मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण, आदि शंकराचार्य संग्रहालय समेत 5 योजनाओं का पीएम मोदी का शिलान्यास किया.
रुद्रप्रयाग : भाई दूज पर केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने से एक दिन पहले नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए, केदारपुरी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी. मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण, आदि शंकराचार्य संग्रहालय समेत 5 योजनाओं का पीएम मोदी का शिलान्यास किया. पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर केदारपुरी में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. डीएम, एसपी समेत जिले के तीन सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंच चुके है.
बाबा केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित है. दिवाली और पीएम मोदी के दौरे के कारण केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है. केदारनाथ मंदिर को सजाने के लिए 10 क्विंटल गेंदे के फूल लगे हैं. नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में लगभग 20 मिनट पूजा करेंगे, इसके बाद वह 5 योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
मंदाकिनी के घाट का भी निर्माण कार्य किया जाएगा- पीएम मोदी
केदारनाथ में 24 घंटे बिजली और पानी मिलेगा : PM मोदी