Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिवाली प्रदूषण 2017: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की हवा में घुला जहर, बैन के बावजूद जमकर चले पटाखे

दिवाली प्रदूषण 2017: दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की हवा में घुला जहर, बैन के बावजूद जमकर चले पटाखे

दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायू प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहा.

Diwali 2017, Diwali pollution 2017,  Air quality, Air Quality in Delhi, Air Quality in Mumbai, Air Quality Chennai
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 08:00:18 IST
नई दिल्ली: दिवाली पर पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायू प्रदूषण का स्तर काफी खराब रहा. दिल्ली के अलावा मुंबई और चेन्नई में भी प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा. हालांकि पटाखे पर बैन की वजह से दिल्ली में पिछले साल के मुकाबले कम प्रदूषण हुआ. गुरुवार सुबह दिल्ली में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 319 रहा जबकि पिछले साल ये 431 था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिचर्च यानी SAFAR के ऑनलाइन इंडिकेटर के मुताबिक गुरुवार शाम सात बजे के बाद पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशनों में वायू प्रदुषण का स्तर तेजी से बढ़ा.
 
डाटा के मुताबिक रात 11 बजे से सुबह तीन बजे तक पॉल्यूशन का स्तर काफी खराब रहा. दिल्ली से सटे गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद का भी यही हाल रहा. यहां भी बैन के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई. हालांकि SAFAR ने मौसम के मिजाज को देखते हुए पिछली बार के मुकाबले इस बार दिवाली पर कम प्रदूषण का अनुमान लगाया था. 
 
 
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने वायू प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में पटाखा बिक्री पर बैन लगाने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कुछ लोगों ने खुशी तो कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की गई लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कोई बदलाव नहीं किया. 
Inkhabar
पढ़ें- 
 
 

Tags