Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के बाद अब सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के बाद अब सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया

सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला देते हुए रंजीत कुमार ने अपना इस्तीफा कानून मंत्रालय को भेज दिया.

Ranjit Kumar, Solicitor General, Attorney General Mukul Rohatgi, Law Ministry, Tushar Mehta, Supreme Court
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 10:50:55 IST
नई दिल्ली: सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला देते हुए रंजीत कुमार ने अपना इस्तीफा कानून मंत्रालय को भेज दिया. साल 2014 में रंजीत कुमार को  सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था. इस पद पर उनका दूसरा कार्यकाल हाल ही में शुरू हुआ था. गौरतलब है कि कुछ ही महीनों पहले अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 
 
संवैधानिक कानून के एक्सपर्ट माने जाने वाले रंजीत कुमार को सेवा मामलों के अलावा कर आदि मामलों का भी ज्ञाता माना जाता है. रंजीत कुमार कई मामलो में गुजरात सरकार की पैरवी कर चुके हैं साथ ही कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एमिकस क्यूरी यानी न्याय मित्र भी बनाया है. सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में भी उन्होंने सरकार की तरफ से पैरवी की थी.
 
जानकारी के मुताबिक रंजीत कुमार अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है. खबर है कि रंजीत कुमार के जाने के बाद एडिशनल  सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को नया सालीसिटर जनरल बनाया जा सकता है. गौरतलब है कि सॉलिसिटर जनरल देश का दूसरा सबसे वरिष्ठ विधि अधिकारी होते हैं. अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विभिन्न अदालतों में सरकार की तरफ से पैरवी करते हैं और सरकार को कानूनी राह देते हैं. 
 

Tags