Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का न्योता ठुकराया, चुनाव भी नहीं लड़ेंगे

गुजरात चुनाव 2017: हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का न्योता ठुकराया, चुनाव भी नहीं लड़ेंगे

गुजरात चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. एक तरफ पीएम मोदी ने अपने गृह नगर में खुद ही मोर्चा संभाल रखा है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस एक के बाद एक सियासी दाव लगा रही है.

Gujarat Assembly Elections 2017, Gujarat Elections 2017, Gujarat Hardik Patel, Gujarat Congress, Gujarat Rahul Gandhi, Gujarat Amit Shah, Gujarat Jai Amit Shah, Gujarat Narendra Modi, Congress Hardik Patel, Hardik Patel Rahul Gandhi, Hardik Patel Arvind Kejriwal AAP
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2017 11:53:37 IST
अहमदाबाद: कांग्रेस पार्टी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है. हार्दिक के अलावा कांग्रेस ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. कांग्रेस के इस न्योते को हार्दिक पटेल ने ठुकरा दिया है हालांकि अल्पेश और जिग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. 
 
दरअसल हार्दिक पटेल की अभी चुनाव लड़ने की उम्र भी नहीं हुई है लेकिन वो बड़े पाटीदार नेता के रूप में जाने जाते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी से पाटीदारों को मिलने वाले टिकट पर मंथन किया गया है. कांग्रेस ने हार्दिक पटेल के अलावा ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर और युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन अभी तक जिग्नेश और अल्पेश का इस संदर्भ में बयान नहीं आया है. हालांकि माना जा रहा है कि जिग्नेश और अल्पेश कांग्रेस के साथ जा सकते हैं.
 
दरअसल कांग्रेस को लग रहा है कि बीजेपी को उसके गढ़ में ही हराना है तो उसे पाटीदार, ओबीसी और दलित समुदाय को अपनी ओर लाना होगा. पिछले दो सालों से हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय के बड़े नेता के तौर  पर उभरें हैं वहीं जिग्नेश मेवाणी ने दलित नेता और अल्पेश ठाकुर ने खुद की ओबीसी नेता के रूप में पहचान बनाई है. कांग्रेस की रणनीती ये है कि अगर इन तीन नेताओं का उन्हें साथ मिला तो बीजेपी को उसी के घर में मात दी जा सकती है. 
 

Tags