Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, हार्दिक-जिग्नेश से हो सकती है मुलाकात

आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, हार्दिक-जिग्नेश से हो सकती है मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन के गुजरात दौरे पर रहेंगे, वह अपने गुजरात दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करेंगे. अहमदाबाद में राहुल गांधी ओबीसी के नवसर्जन महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी इस महासम्मेलन के बाद हार्दिक पटेल से मुलाकात कर सकते हैं.

Rahul Gandhi, Hardik Patel, Jignesh Mevani, Gujarat elections, Gujarat, Rahul Gandhi Gujarat visit
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 04:33:24 IST
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन के गुजरात दौरे पर रहेंगे, वह अपने गुजरात दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करेंगे. अहमदाबाद में राहुल गांधी ओबीसी के नवसर्जन महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी इस महासम्मेलन के बाद हार्दिक पटेल से मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी से मिलने का न्यौता पहले ठुकरा दिया था. ‘नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन’ का आयोजन गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर ने किया है. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग आज ही गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. 
 
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. बता दें कि पिछले 22 सालों से कांग्रेस गुजरात सत्ता से बाहर है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर थे, उन्होंने गुजरातवासियों को कई करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी. राहुल गांधी का ये गुजरात दौरा इसलिए भी अहम बताया जा रहा है क्योंकि ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आज उनके साथ मंच साझा करते नजर आएंगे केवल इतना ही नहीं खबरों की माने तो वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. 
 
अभी गुजरात चुनाव की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. अक्टूबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये तीसरा दौरा था. बता दें कि कांग्रेस ने हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मावानी को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है, लेकिन इन दोनों ने अभी इस ऑफर के लिए हामी नहीं भरी है. आज राहुल की मुलाकात हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी से भी हो सकती है,बता दें कि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या आज राहुल का गुजरात में ‘हार्दिक’ स्वागत होगा?
 

Tags