Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अश्निनी लोहानी की चली तो राजधानी सेकेंड और फर्स्ट एसी के वेटिंग वाले हवाई जहाज से उड़ेंगे

अश्निनी लोहानी की चली तो राजधानी सेकेंड और फर्स्ट एसी के वेटिंग वाले हवाई जहाज से उड़ेंगे

ट्रेन में यात्रा करने वालों के अच्छे दिन आ सकते हैं, खासतौर पर उन लोगों के जो राजधानी एक्सप्रेस से सफर करते हैं. अगर आप राजधानी एक्सप्रेस के AC-1 और AC-2 कोच के लिए टिकट खरीदते हैं और अगर आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती तो आपको गंतव्य स्थान तक पहुंचने हवाई यात्रा कर सकेंगे.

Air India, Rajdhani Express, Ashwani Lohani, Indian Railways, flight ticket
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 10:01:58 IST
नई दिल्ली : ट्रेन में यात्रा करने वालों के अच्छे दिन आ सकते हैं, खासतौर पर उन लोगों के जो राजधानी एक्सप्रेस से सफर करते हैं. अगर आप राजधानी एक्सप्रेस के AC-1 और AC-2 कोच के लिए टिकट खरीदते हैं और अगर आपकी टिकट कंफर्म नहीं होती तो आपको गंतव्य स्थान तक पहुंचने हवाई यात्रा कर सकेंगे. जी हां, अगर किसी यात्री की राजधानी एक्सप्रेस टिकट कंफर्म नहीं होती तो उसे केवल ट्रेन टिकट और एयर टिकट की कीमत के बीच का जो अंतर है सिर्फ उतने ही पैसों का भुगतान करना होगा. गौरतलब है कि इस बात का प्रस्ताव पिछले साल एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने दिया था, भारतीय रेलवे ने हालांकि इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
 
बता दें कि अब अश्विनी लोहानी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन बनने के बाद एक बार फिर अश्विनी लोहानी ने इस योजना को लागू करने की बात उठाई है. अब अगर एयर इंडिया इस योजना के लिए मंजूरी देता है तो ही यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिल सकेगा. इस योजना के बारे में बात करते हुए लोहानी ने कहा कि रेलवे में भारी मांग और आपूर्ति की कमी के कारण लोगों की बड़ी संख्या में राजधानी की एसी 2 की टिकट लगभग हर दिन अनकंफर्मड होती हैं. जिन भी यात्रियों की आखिरी समय पर भी टिकट कंफर्म नहीं होगी उनकी सीधी सारी जानकारी स्वयं एयर इंडिया के साथ साझा हो जाएगी.
 
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, अश्विनी लोहानी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के एसी सेकेंड के टिकट का किराया एयर इंडिया के बराबर या उससे कम हो सकता है. इस योजना के बारे में बात करते हुए लोहानी ने कहा कि रेलवे में भारी मांग और आपूर्ति की कमी के कारण लोगों की बड़ी संख्या में रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इस योजना के बारे में बात करते हुए कहा कि रेलवे में यात्रियों की ज्यादा मांग और आपूर्ति की कमी के कारण बड़ी संख्या में राजधानी AC-2 की टिकट लगभग हर दिन अनकंफर्मड होती हैं. बता दें कि इस योजना के लागू होने के बाद जिन भी यात्रियों की टिकट कंफर्म नहीं होगी उन लोगों की जानकारी एयर इंडिया के साथ शेयर हो जाएगी. 
 
 

Tags