Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में बोले राहुल गांधी, मोदी जी नहीं बोलेंगे कि जय अमित शाह की कंपनी रॉकेट कैसे बनी?

गुजरात में बोले राहुल गांधी, मोदी जी नहीं बोलेंगे कि जय अमित शाह की कंपनी रॉकेट कैसे बनी?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गांधीनगर में जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी पर लगे आरोपों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कहते थे कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा लेकिन वो इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं कि आखिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी की आय 16 हजार गुना कैसे बढ़ी? 

Rahul Gandhi in Gandhinagar, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Amit Shah, Jai Amit Shah, Jai Shah, Jai Shah Company Growth
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 10:47:51 IST
गांधीनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गांधीनगर में जमकर बरसे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी पर लगे आरोपों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कहते थे कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा लेकिन वो इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं कि आखिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय अमित शाह की कंपनी की आय 16 हजार गुना कैसे बढ़ी?  गौरतलब है कि वेबसाइट द वायर में एक खबर छपी थी कि जय अमित शाह की कंपनी टेम्पल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर साल 2015-16 में 16 हजार गुना बढ़ा है.
 
द वायर की खबर के मुताबिक 2013 में जय की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज को 6 हजार का घाटा हुआ था लेकिन 2015-16 में टर्नओवर 80 करोड़ को पार हो गया. इस खबर के बचाव में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जय शाह नियमों का पालन करने वाले कारोबारी हैं उन्होंने कहा था कि जय शाह के बहाने विपक्ष अमित शाह को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जय शाह ईमानदार बिजनेसमैन हैं. रेल मंत्री ने ये भी कहा कि जय शाह के बेटे की कंपनी में हर तरह का लेनदेन कानून के दायरे में रहकर ही किए जाते हैं. बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने जय शाह का बचाव करने पर पियूष गोयल पर हमला बोलते हुए कहा था कि पियूष गोयल केंद्रीय मंत्री हैं ना कि जय शाह के चार्टेड अकाउंटेंट. उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस कहने का उच्च नैतिक आधार खो चुकी है. 
 

Tags