Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: दिल्ली- NCR का ‘सुपर चोर’ कुणाल गिरफ्तार, 20 से ज्यादा थी गर्लफ्रेंड

सलाखें: दिल्ली- NCR का ‘सुपर चोर’ कुणाल गिरफ्तार, 20 से ज्यादा थी गर्लफ्रेंड

दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऐसा चोर लगा है जिससे हुई पूछताछ ने पुलिसवालों को भी हैरत में डाल दिया है. दरअसल ये चोर किसी फिल्मी चोर से कम नहीं है. बकौल पुलिस अब तक करीब 1000 महंगी गाड़ियों पर हाथ साफ कर चुका ये चोर एक ऐसा छलावा था जिसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.

Delhi Police, Super Thief Kunaal, Super Thief Kunaal Arrested
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 05:04:12 IST
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऐसा चोर लगा है जिससे हुई पूछताछ ने पुलिसवालों को भी हैरत में डाल दिया है. दरअसल ये चोर किसी फिल्मी चोर से कम नहीं है. बकौल पुलिस अब तक करीब 1000 महंगी गाड़ियों पर हाथ साफ कर चुका ये चोर एक ऐसा छलावा था जिसकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. पुलिस का दावा है कि करीब 20 साल के अपने जुर्म के इतिहास में इस सुपर चोर ने 1000 से ज्यादा  लग्जरी गाड़ियों पर हाथ साफ किया है. लेकिन इस आंकड़े से ज्यादा आपको चौंकाएंगी इस चोर की महबूबाओं की फेहरिस्त.
 
पूछताछ में इस चोर ने पुलिस को बताया है कि इसकी 20 से ज्यादा गर्लफ्रेंड्स हैं और उन्हीं गर्ल्फ्रेंड्स के खर्चे उठाने के लिए ये जुर्म के रास्ते पर अंधाधुंध दौड़ रहा था. इस आशिकाना मिजाज चोर की गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस अपनी बड़ी कामयाबी मान रही है. इसकी वजह भी है दरअसल बीते 20 साल से ये चोर दिल्ली एनसीआर में चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है. पुलिस को यकीन है कि इससे पूछताछ में चोरी की कार खरीदने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags