Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूरत में दो संदिग्ध चढ़े ATS के हत्थे, IS से जुड़े होने का शक

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सूरत में दो संदिग्ध चढ़े ATS के हत्थे, IS से जुड़े होने का शक

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सूरत से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्धों के तार आतंकी संगठन आईएस के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है. दोनों संदिग्धों के नाम कासिस और ओबैद बताए जा रहे हैं.

gujarat assembly elections 2017, Gujarat ATS, suspected ISIS terrorists, suspect arrests, terror plot
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 17:45:28 IST
सूरतः गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सूरत से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्धों के तार आतंकी संगठन आईएस के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. एटीएस उनसे पूछताछ कर रही है. दोनों संदिग्धों के नाम कासिस और ओबैद बताए जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ में आए संदिग्ध गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अहमदाबाद में किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे.
 
हमले की साजिश को अंजाम देने के बाद इनका विदेश भागने का प्लान था. बताया जा रहा है कि यह दोनों संदिग्ध सोशल मीडिया के जरिए आईएस के संपर्क में आए थे. कासिस और ओबैद आतंकी अब्दुल अल फैजल से प्रभावित बताए जा रहे हैं. दोनों ही काफी पढ़े-लिखे हैं. इनमें से एक पेशे से वकील है, जबकि दूसरा हॉस्पिटल टेक्नीशियन बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक शुरूआती पूछताछ में यह बात भी सामने आ रही है कि इन संदिग्धों ने गुजरात के कई धार्मिक स्थलों की रेकी की थी. एटीएस को इनसे पूछताछ में काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.
 
बताते चलें कि गुजरात हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है और यह पहली बार नहीं है कि गुजरात में संदिग्ध पकड़े गए हो. इससे पहले भी आईएस से प्रेरित कई संदिग्ध और आतंकी गुजरात में पकड़े जा चुके हैं. गौरतलब है, गुजरात में दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. यहां 9 दिसंबर को पहले चरण और 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे. इस बार चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी खास जोर दिया है. इस बार हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर VVPAT की व्यवस्था की गई है.
 
 

Tags