Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विश्व के ‘पॉवरफुल पासपोर्ट’ सूची में सिंगापुर पहले स्थान पर, भारत 75वें पर

विश्व के ‘पॉवरफुल पासपोर्ट’ सूची में सिंगापुर पहले स्थान पर, भारत 75वें पर

वैश्विक सर्वे के मुताबिक विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंक की गई है. जिसके अनुसार विश्व में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शाक्तिशाली है. इसी के साथ सिंगापुर ऐसा देश बन गया है जब पहली बार एशियाई देश के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट माना गया है.

75th position, Asian country, visa score, Global Passport Power Rank 2017, global ranking,
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 02:34:28 IST
नई दिल्ली. वैश्विक सर्वे के मुताबिक विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग की गई है. जिसके अनुसार विश्व में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शाक्तिशाली है. इसी के साथ सिंगापुर ऐसा देश बन गया है जब पहली बार एशियाई देश के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट माना गया है. इस सूची में भारत ने तीन कदम की उछाल लगाते हुए 75वें स्थान पर है. वैश्विक रैकिंग में यूनाइटिड नेशंस के 193 देशों को शामिल किया था.
 
ग्लोबल फाइनैंशल अडवाइजरी कंपनी ऑर्टन कैपिटल द्वारा ‘ग्लोबल पासपोर्ट पावरफुल रैंक 2017’ की सूची जारी की गई. इस सूची के अनुसाक भारत 75 वें स्थान पर है. भारत  के पासपोर्टधारक 51 देशों की फ्री में यात्रा कर सकते हैं. जबकि इस रैकिंग के अनुसार पाकिस्तान और ईराक इंडेक्स में 93वें स्थान पर हैं. पॉवरफुल पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार सिंगारपुर पहले स्थान पर है. जिसके पास सिंगापुर का पासपोर्ट है वो 159 देशों में फ्री यात्रा कर सकता है. इस रैकिंग में जर्मनी दूसरे स्थान पर है. जिसके  पास यहां का पासपोर्ट है वो 158 देशों की यात्रा फ्री में कर सकता है. इस सूची में तीसरे स्थान स्वीडन और कोरिया है. वहीं चौथे स्थान पर फिनलैंड, स्पेन, नार्वे, जापान और  डेनमार्क हैं. इस लिस्ट में सबसे आखिरी स्थान पर अफगानिस्तान है. अंतिम से दूसरे पायदान पर पाकिस्तान और तीसरे पायदान पर इराक हैं.
 
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एशियाई देश ने इस रैकिंक ने शीर्ष पर जगह बनाई है. वरना हर साल इस सूची में यूरोपीय देशों का कब्जा रहता है. बता दें इस सूची में डोनाल्ट ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका की रैकिंग में गिरावट आई है. 
 
 

Tags