Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कार और होम लोन लेने वाले ग्राहकों को PNB का तोहफा, खत्म किए ये चार्ज

कार और होम लोन लेने वाले ग्राहकों को PNB का तोहफा, खत्म किए ये चार्ज

PNB (पंजाब नेशनल बैंक) ने फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी ग्राहकों को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि जो भी ग्राहक होमलोन, कारलोन या फिर टू व्हीलर लोन लेता है उनसे प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं की जाएगी.

PNB, Punjab National Bank, Processing Fee on Loan, PNB Home Loan, PNB Car Loan
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 08:47:58 IST
नई दिल्ली : PNB (पंजाब नेशनल बैंक) ने फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद भी ग्राहकों को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि जो भी ग्राहक होमलोन, कारलोन या फिर टू व्हीलर लोन लेता है उनसे प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं की जाएगी. केवल इतना ही नहीं, ग्राहकों को डोक्युमेंटेशन चार्ज का भी भुगतान नहीं करना होगा. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक का ये ऑफर 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.
 
50,000 रुपए तक चार्ज करता है बैंक
 
गौरतलब है कि अभी तक पंजाब नेशनल बैंक तीन करोड़ रुपए तक के लोन पर कुल कीमत का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है, बता दें कि अधिकतम प्रोसेसिंग फीस 20,000 रुपए होती है. बता दें कि अगर कोई ग्राहक तीन करोड़ रुपए से अधिक का लोन लेता है तो प्रोसेसिंग फीस 20,000 रुपए से बढ़कर 50,000 रुपए हो जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं, डोक्युमेंटेशन चार्ज के नाम पर बैंक ग्राहकों से 1350 रुपए की अतिरिक्त राशि भी चार्ज करता है. 
 
सरकार के इस कदम से बैंकों को होगा फायदा 
 
केंद्र सरकार ने बैंकों के पुन: पुंजीकरण कार्यक्रम के तहत सरकारी बैंकों में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करने की घोषणा की है. बता दें कि सरकार द्वारा किए जाने वाले इस प्रयास से सरकारी बैंकों की कर्ज देने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी. बता दें कि स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक जैसे बैंक शामिल हैं. गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक ने फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद ग्राहकों को एक और सौगात दी है. डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकस्द से एसबीआई ने अब ग्राहकों को ऑनलाइन पैसों का लेनदेन करना सस्ता कर दिया है. 
 

 

Tags