Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फतेहपुर सीकरी में स्विस पर्यटकों पर हमला, विदेश मंत्री के ट्वीट के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर सीकरी में स्विस पर्यटकों पर हमला, विदेश मंत्री के ट्वीट के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर सीकरी के पास स्विस पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से पूरा यूपी पुलिस प्रशासन हिला हुआ है. बुधवार देर रात पुलिस ने इस हमले में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है.

Uttar Pradesh, Fatehpur Sikri, Quentin Jeremy Clerc, Marie Droz, attack on Swiss tourist, External affairs minister, Sushma Swaraj, AIIMS
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 09:05:35 IST
आगरा: फतेहपुर सीकरी के पास स्विस पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से पूरा यूपी पुलिस प्रशासन हिला हुआ है. बुधवार देर रात पुलिस ने इस हमले में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि रविवार दोपहर को फतेहपुर सीकरी के पास स्विजरलैंड से आए युवक युवती को डंडों और पत्थरों से पिटाई कर दी थी. इस हमले में क्वैंटिन जेरेमी क्लिर्क के माथे पर फ्रैक्चर हुआ है जबकि उनकी गर्लफ्रैंड मारिया ड्रोज के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है. इसके अलावा विदेश मंत्रालय की एक टीम भी स्विस कपल से मिलने एम्स पहुंची है जहां इनका इलाज चल रहा है. 
 
पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल एक सदिग्ध को राजस्थाना-उत्तर प्रदेश सीमा से गिरफ्तार किया गया है. एडीजी क्राइम चंद्र प्रकाश के मुताबिक आगरा पुलिस ने फतेहपुर सीकरी में इस मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना में भी शामिल होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जिन्होंने इस घटना को अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा नहीं किया.
 
फतेहपुर सीकरी के पुलिस इंचार्च प्रदीप कुमार के मुताबिक ये घटना उस वक्त हुई जब स्विस कपल रेलवे ट्रैक के साथ-साथ चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चार लोगों के ग्रुप ने स्विस कपल का पीछा किया और ड्रोज के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने ड्रोज को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर दी. 
 

Tags