Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फीकी पड़ी मोदी लहर, राहुल देश का नेतृत्व करने को तैयार: शिवसेना

फीकी पड़ी मोदी लहर, राहुल देश का नेतृत्व करने को तैयार: शिवसेना

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए, पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने को तैयार हैं,

Shiv Sena, BJP, Congress, Sanjay Raut, Modi Wave faded, Rahul Gandhi, Capable of leading india
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 02:59:19 IST
नई दिल्ली. केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए, पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी देश का नेतृत्व करने को तैयार हैं, साथ ही राउत ने कहा कि अब मोदी की कोई हवा नहीं है. एक निजी चैनल पर बोलते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि राहुल गांधी को पप्पू कहना गलत है, वो देश संभालने में संक्षम हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता विनोद तावड़े भी मौजूद थे. राउत ने कहा कि जीएसटी लागू करने के खिलाफ गुजरात के लोगों में रोष इस बात का संकेत है कि बीजेपी को चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सोशल मीडिया के एक धड़े द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष की खिल्ली उड़ाने पर कहा कि राहुल गांधी को “पप्पू” कहना गलत है. बता दें कि साल 2015 में शिवसेना ने कहा था कि 100 राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महालहर की बराबरी नहीं कर सकते.
 
राउत ने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘देश में सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति जनता है. मतदाता हैं. वो किसी को भी पप्पू बना सकते हैं.’ जब संजय राउत से पूछा गया कि आखिर बीजेपी के साथ उनका मौजूदा रिश्ता कैसे परिभाषित किया जा सकता है? संजय राउत ने कहा कि उनका बीजेपी से रिश्ता तीन दशकों पुराना है. उनकी पार्टी की सोच है कि भले मुद्दों पर बोलने से कतराते नहीं है. हालांकि इसी सवाल पर विनोद तावड़े ने कहा कि सरकार से बाहर दोनों पार्टियों का क्या पक्ष है वह अलग बात है लेकिन बीते 3 वर्षों से महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट बैठक में कभी कोई अहम मतभेद नहीं रहे हैं. 
 
राजग के पुराने घटक दलों में शामिल शिवसेना का भाजपा के साथ केंद्र और महाराष्ट्र में संबंध उतार-चढ़ाव वाला रहा है. उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी पर नियमित रूप से प्रहार किया है और अक्सर ही अपने मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय के जरिए भाजपा को आड़े हाथ लिया है. शिवसेना का मोदी के गृह राज्य गुजरात में कोई आधार नहीं है. पार्टी ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अपना समर्थन दिया है. पटेल ने उद्धव ठाकरे से इस साल की शुरूआत में मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी.
 

Tags