Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मॉडल मरीना का बड़ा खुलासा, शॉर्ट फिल्म के जरिए राम रहीम पर लगाए संगीन आरोप

मॉडल मरीना का बड़ा खुलासा, शॉर्ट फिल्म के जरिए राम रहीम पर लगाए संगीन आरोप

राम रहीम को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं लेकिन आज हम आपको अबतक के सबसे बड़ा खुलासे के बारे में बताएंगे. मॉडल मरीना कुवर ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिये राम रहीम पर ऐसे संगीन आरोप लगाए हैं कि बाबा की धज्जियां उड़ गई हैं.

Model Marina Kunwar, Gurmeet Ram Rahim, Model Marina Short Film, Rakhi Sawant
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 08:09:31 IST
नई दिल्ली : राम रहीम को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं लेकिन आज हम आपको अबतक के सबसे बड़ा खुलासे के बारे में बताएंगे. मॉडल मरीना कुवर ने एक शॉर्ट फिल्म के जरिये राम रहीम पर ऐसे संगीन आरोप लगाए हैं कि बाबा की धज्जियां उड़ गई हैं. मरीना ने इस बात का दावा किया है कि उसने इस फिल्म के जरिए वह सब दिखाने की कोशिश की है जो कुछ उसका साथ हुआ और जो कुछ उसने सहा है. 
मरीना ने कहा कि फिल्म मरीना मेरे साथ हुई घटना पर आधारित है. मरीने ने तो यहां तक कहा है कि राखी सावंत ने बाबा राम रहीम से मेरी मुलाकात कराई थी. बता दें कि इस फिल्म में राम रहीम के किरदार को ड्रग्स लेते हुए दिखाया गया है. मरीना का कहना है कि बाबा राम रहीम ने उसे फिल्म में काम दिलाने का वादा किया था. 
 
हनीप्रीत को लेकर मरीना का कहना है कि वह मेल मॉडल पर खुलेआम डोरे डालती थी. बता दें कि पहली बार राम रहीम पर लगाए गए हैं संगीन आरोप. मरीने ने तो इस फिल्म में यहां तक कह डाला है कि राम रहीम ने उसके साथ रेप की भी कोशिश की थी. मरीना राखी के साथ बाबा से मिलने गई थी. उस वक्त होटल के उस कमरे की तस्वीर को भी फिल्म के जरिये सामने लाया गया है. टेबल पर शराब की बोतले रखी हुई हैं. 
 
फिल्म के जरिये राम रहीम पर ड्रग्स लेने का संगीन इल्जाम भी लगाया गया है. मरीना का दावा है कि उसकी बनाई ये शॉर्ट फिल्म पूरी तरह हकीकत के करीब है और इस फिल्म में जो दिखाया गया है..वो सब सच है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags