Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्रीय मंत्री अठावले की राहुल गांधी से अपील, दलित लड़की से करें शादी, साकार होगा बापू का सपना!

केंद्रीय मंत्री अठावले की राहुल गांधी से अपील, दलित लड़की से करें शादी, साकार होगा बापू का सपना!

केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के नेता रामदास अठावले ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि वह किसी दलित लड़की से ही शादी करें. अठावले ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना साकार करने के लिए राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से ही शादी करनी चाहिए.

central minister, ramdas athawale, congress vp rahul gandhi, marriage with dalit girl, mahatama gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 14:03:00 IST
अकोलाः केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के नेता रामदास अठावले ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि वह किसी दलित लड़की से ही शादी करें. अठावले ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना साकार करने के लिए राहुल गांधी को किसी दलित लड़की से ही शादी करनी चाहिए. अठावले ने आगे कहा, राहुल गांधी कभी-कभी दलितों के घर भी खाना खाते हैं. उनको मेरी सलाह है कि उन्हें किसी दलित लड़की से शादी करनी चाहिए. हमारे समाज में उनके लायक पढ़ी-लिखी और काबिल लड़कियां हैं. राहुल को सिर्फ हां करने की जरूरत है.
 
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के अकोला में यह बात कही. जातीय व्यवस्था पर बोलते हुए अठावले ने कहा, ‘अगर इसे मिटाना है तो राहुल गांधी को इंटरकास्ट मैरिज करनी चाहिए. जैसे मैंने ब्राह्मण लड़की से शादी की है. राहुल गांधी को इंटरकास्ट मैरिज करके समाज के सामने एक आदर्श उदाहरण पेश करना चाहिए.’ रामदास अठावले ने राहुल गांधी के बदले स्वरूप पर कहा कि यह राहुल गांधी के चुनावी दौरे की जोरदार शुरुआत है और उनका विश्वास बढ़ा हुआ है, यह सच बात है. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी ख्वाहिश है कि राहुल गांधी अच्छे नेता बनें.’
 
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शादी कब करेंगे, ये सवाल हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक दिवस समारोह में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में बॉक्सर विजेंद्र सिंह सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी. इस दौरान जब राहुल मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी विजेंद्र सिंह ने राहुल से सवाल किया कि आप शादी करके पीएम बनेंगे या पहले शादी करेंगे? सवाल सुनते ही राहुल शरमा गए और उन्होंने इस सवाल का जवाब अपनी किस्मत पर टाल दिया. राहुल ने कहा, ‘मैं किस्मत में यकीन रखता हूं, जब होगी तब होगी.’
 

Tags