उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 28 अक्टूबर से आएंगे ये नए बदलाव
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 28 अक्टूबर से आएंगे ये नए बदलाव
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर अपनी आस्था के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसी आस्था को लेकर ये सुर्खियों में आया. कहा गया कि भगवान भोले के शिवलिंग का क्षरण हो रहा है और इसकी वजह भक्त ही हैं लेकिन जो संकट महाकाल पर मंडरा रहा था
नई दिल्ली: उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर अपनी आस्था के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसी आस्था को लेकर ये सुर्खियों में आया. कहा गया कि भगवान भोले के शिवलिंग का क्षरण हो रहा है और इसकी वजह भक्त ही हैं लेकिन जो संकट महाकाल पर मंडरा रहा था, वो अब घटने वाला है. भोले भक्तों पर पहले की तरह कृपा बनाए रखेंगे. घर बैठे महाकाल का नया श्रंगार और नए तरह से हो रही पूजा के विधि-विधान के दर्शन आप भी कीजिए.