Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोशल मीडिया पर इस तरह हिट हो रहा है राम रहीम और हनीप्रीत का ‘दर्द-ए-डिस्को’ !

सोशल मीडिया पर इस तरह हिट हो रहा है राम रहीम और हनीप्रीत का ‘दर्द-ए-डिस्को’ !

राम रहीम और हनीप्रीत अलग-अलग जेल में बंद है लेकिन दोनों एक-दूसरे से मिलने को बेकरार. इस बेकरारी में बेवफाई भी बताई जा रही है और इसी बेवफाई पर सोशल मीडिया में कई गाने वायरल हो रहे हैं.

Ram Rahim, Honeypreet, Honeypreet Insa, Rohtak Sunaria Jail
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 18:14:35 IST
नई दिल्ली: राम रहीम और हनीप्रीत अलग-अलग जेल में बंद है लेकिन दोनों एक-दूसरे से मिलने को बेकरार. इस बेकरारी में बेवफाई भी बताई जा रही है और इसी बेवफाई पर सोशल मीडिया में कई गाने वायरल हो रहे हैं. किसी में हनीप्रीत को हसीन साजिश बताया है, तो किसी में राम रहीम के दर्द को उसके वीडियो और गाने के जरिए बांधा गया है.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags