Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी आज 37वीं बार सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, देश को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी आज 37वीं बार सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 37वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे. मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए सुबह 11 बजे देश की जनता के साथ विचार साझा करेंगे.

Prime Minister Narendra Modi, PM Modi, Mann Ki Baat, Address nation, 37th edition mann ki baat
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 03:02:17 IST
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 37वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे. मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए सुबह 11 बजे देश की जनता के साथ विचार साझा करेंगे. ‘ऑल इंडिया रेडियो’ पर पीएम के ‘मन की बात’ का प्रसारण सुबह 11 बजे होगा. इसके अलावा दूरदर्शन, पीएमओ और सूचना व प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस कार्यक्रम के लिए जनता से अपने विचार और सुझाव मांगे थे. प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोग्राम में पीएम मोदी आज एनएम मोबाइल एप या टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 और अर्थव्‍यवस्‍था पर अपनी बात रखेंगे. उन्‍होंने कुछ दिनों पहले ही इन विषयों पर अपने विचार रखे थे. 
 
पिछली बार मन की बात को 3 साल पूरे हुए थे. इस मौके पर पीएम ने स्वच्छता को लेकर उठाए जाने वाले गंभीर कदमों का जिक्र किया. उन्होंने लोगों को अपील करते हुए जागरुक किया और कहा कि वे आगे बढ़कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें. यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी केन्द्रों से प्रसारित किया जाता है. सीधे प्रसारण के तुरंत बाद प्रादेशिक भाषाओं में भी अनुवाद प्रसारित किया जाएगा. पीएम हर महीने के आखिरी रविवार को 11 बजे इस कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित करते हैं.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 36वें रेडियो पर मन की बात में दो वीर महिलाओं का जिक्र किया था जिनके पति देश के लिए आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए. इसके बावजूद इन महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी बल्कि पति के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर शामिल हुईं. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. प्रधानमंत्री मन की बात में देश भर के लोगों द्वारा भेजे गए सुझाव और रोचक जानकारियों को भी अपने इस कार्यक्रम में शामिल करते हैं.
 

Tags