Inkhabar

सलाखें: क्या हनीप्रीत चल रही थी राम रहीम के खिलाफ चाल?

राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते की कहानी दुनिया के सामने आ चुकी है, लेकिन क्या इस रिश्ते का पेंच भी है. क्या हनीप्रीत राम रहीम से बदला ले रही थी और क्या हनीप्रीत की वजह से ही राम रहीम जेल जा पहुंचा.

Ram Rahim, Honeypreet, Ram Rahim and Honeypreet, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 05:26:46 IST

नई दिल्ली: राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते की कहानी दुनिया के सामने आ चुकी है, लेकिन क्या इस रिश्ते का पेंच भी है. क्या हनीप्रीत राम रहीम से बदला ले रही थी और क्या हनीप्रीत की वजह से ही राम रहीम जेल जा पहुंचा. हनीप्रीत ने राम रहीम की बर्बादी की कलम खाई थी वो राम रहीम को ऐसे हाल में धकेलने के मिशन पर लग गई थी जहां से उसकी जिंदगी नरक समान हो जाए. राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते के पन्नों को पलटा जाए उतने ही ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. दरअसल, दावा किया जा रहा है कि आज राम रहीम जेल में है तो इसके पीछे साजिश रची गई है. खास बात यह है कि पर्दे के पीछे सारा खेल हनीप्रीत खेल रही थी. 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags