Inkhabar

SBI, ICICI और HDFC बैंक में ऐसे खुलवाएं जीरो बैलेंस अकाउंट

SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने नोटबंदी के बाद मिनिमम बैलेंस को बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया था लेकिन हाल ही में स्टेट बैंक ने इसे घटाकर 3000 रुपए कर दिया था लेकिन बावजूद इसके बैंक कई ऐसी चीजें हैं जिनपर कई सर्विस चार्ज वसूलता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैस आप स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा सकते हैं?

State Bank Of India, zero balance account in State Bank Of India, SBI, ICICI,  HDFC
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 10:18:15 IST
नई दिल्ली: SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने नोटबंदी के बाद मिनिमम बैलेंस को बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया था लेकिन हाल ही में स्टेट बैंक ने इसे घटाकर 3000 रुपए कर दिया था लेकिन बावजूद इसके बैंक कई ऐसी चीजें हैं जिनपर कई सर्विस चार्ज वसूलता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैस आप स्टेट बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवा सकते हैं? बैंक MAB (मंथली एवरेज बैलेंस) न रखने पर या डेबिट कार्ड जारी करने की फीस के नाम पर या अकांउट बंद करने के नाम पर चार्ज वसूलते हैं लेकिन बता दें कि जीरो-बैलेंस अकाउंट पर बैंकिंग की सभी जरूरतें पूरी होती हैं और बैंक आपसे किसी तरह का चार्ज वसूल नहीं सकता. बता दें कि ग्राहक सिर्फ SBI में ही नहीं ICICI and HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं. इन बैंकों के पास BSBD (बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट) अकाउंट मौजूद हैं जो आपको शुल्क या शुल्क के किसी भी बोझ के बिना अपने पैसे रखने की सुविधा प्रधान करता है. 
 
ऐसे खुलवाएं जीरो बैलेंस अकाउंट
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन तीनों ही बैंकों में वैसे तो केवल गरीब जनता के लिए ही जीरो बैलेंस अकाउंट उपलब्ध है लेकिन कोई भी शख्स इस अकाउंट को खुलवा सकता है. अगर आप भी SBI, ICICI and HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ केवाईसी के सत्यापित डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए. स्टेट बैंक आपको ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने की भी सुविधा देता है.
 
जीरो बैंलेंस अकाउंट का फायदा
 
जीरो बैलेंस अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके पास पैसों हो तो ही आप अकाउंट खुलवा सकेंगे, जीरो बैलेंस वाले इस अकाउंट को आप सिंगल, ज्वाइंट या फिर किसी नॉमिनी, पूर्व नॉमिनी के आधार पर भी ऑपरेट कर सकते हैं. अब आपके जहन में ये सवाल घूम रहा होगा कि आखिर जीरो बैलेंस अकाउंट पर ब्याज दर किस हिसाब से मिलता है, तो आपको बता दें कि इन अकाउंट्स पर ब्याज दर किसी सामान्य बैंक अकाउंट के बराबर ही मिलता है. जीरो बैलेंस अकाउंट में 1 करोड़ रुपए से कम रकम जमा पर आप 3.5 फीसदी ब्याज कमा सकते हैं.
 
इस बात का रखें खास ध्यान
 
एक बात है जो आपको जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाते समय और बाद में ध्यान रखनी है और वो ये है कि आपका बैंक में कोई और सेविंग अकाउंट नहीं होना चाहिए. अगर आपका अकाउंट है तो उसे 30 दिन के अंदर बंद कराने की जरूरत है. एक और बात जो गौर करने वाली है वो ये है कि जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए ब्रांच से सिर्फ 4 विड्रॉवल करने की छूट रहती है.
 
 

Tags