Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी का विरोधियों को जवाब, कुत्ते का VIDEO शेयर कर बोले- ये करता है मेरे ट्वीट

राहुल गांधी का विरोधियों को जवाब, कुत्ते का VIDEO शेयर कर बोले- ये करता है मेरे ट्वीट

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर 140 शब्दों से अक्सर वह अपने विरोधियों को करारा जवाब देते रहते हैं. रविवार को एक बार फिर उन्होंने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए अपने पालतू कुत्ते का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. यह वीडियो खुद ही राहुल ने ही शूट किया है.

congress vice president, rahul gandhi, rahul gandhi share video, rahul gandhi on twitter, rahul pet dog, pet dog video on twitter
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 11:14:40 IST
नई दिल्लीः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर 140 शब्दों से अक्सर वह अपने विरोधियों को करारा जवाब देते रहते हैं. रविवार को एक बार फिर उन्होंने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए अपने पालतू कुत्ते का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. यह वीडियो खुद ही राहुल ने ही शूट किया है. इस वीडियो में राहुल के आदेश पर उनका कुत्ता उनकी बातें मानता दिख रहा है. वीडियो के कैप्शन में राहुल लिखते हैं, ‘लोग पूछ रहे हैं कि इस शख्स के लिए कौन ट्वीट करता है. मैं साफ-साफ बता रहा हूं. ये मैं हूं… Pidi, मैं उससे ज्यादा कूल हूं. देखिए मैं क्या कर सकता हूं एक ट्वीट…Oops..ट्रीट से.’
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आजकल ट्विटर पर अपने चुटीले और व्यंग्य भरे अंदाज से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को लेकर विरोधी अक्सर उनका मजाक बनाते हैं. रविवार को राहुल ने एक रोचक अंदाज में विरोधियों को जवाब दिया है. अपने पालतू कुत्ते का वीडियो बनाने के दौरान वह पुचकारते हुए नमस्ते करने के लिए कह रहे हैं. दरअसल यह वीडियो उस सवाल का जवाब है, जिसमें अक्सर उनके विरोधी उन पर इल्जाम लगाते हैं कि राहुल गांधी अपना ट्विटर अकाउंट खुद हैंडल नहीं करते. बता दें कि राहुल का यह ट्वीट पिछले चार घंटे में साढ़े चार हजार से भी ज्यादा रीट्वीट किया जा चुका है.
राहुल के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता (पूर्व कांग्रेसी) और असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘सर, मुझसे ज्यादा बेहतर उसे कौन जानता होगा. मुझे अब भी याद है, जब हम आपसे असम के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना चाह रहे थे, तब आप उसे बिस्कुट खिलाने में व्यस्त थे.’ कई लोगों ने सरमा का समर्थन किया तो वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने सरमा पर जमकर भड़ास भी निकाली.
कौन हैं बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा
हिमंत बिस्व सरमा असम से आते हैं. असम विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. अपने कई सारे इंटरव्यू में सरमा ने राहुल गांधी पर उनकी बात न सुनने का आरोप लगाया था. हिमंत ने कहा था कि राहुल गांधी नौकर-मालिक के रिश्ते पसंद करते हैं और जब हम उनसे असम के मुद्दे पर बात करना चाह रहे थे तो वह अपने कुत्ते को बिस्कुट खिलाने में व्यस्त थे.
 
गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल तीन बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. बीजेपी के गढ़ में जाकर राहुल गांधी ने एक के बाद एक कई ऐसे ट्वीट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था. चाहे नोटबंदी का मुद्दा हो या जीएसटी का, ट्विटर पर राहुल का चुटीला अंदाज लोगों को काफी पसंद आया. हाल ही में राहुल गांधी के ट्वीट्स को रीट्वीट किए जाने के मुद्दे पर बीजेपी नेता राहुल पर हमला बोल चुके हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट की मदद लेते हुए बीजेपी नेताओं ने दावा किया था कि राहुल के ट्वीट को विदेशों से फर्जी अकाउंट्स द्वारा रीट्वीट किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये रीट्वीट्स कथित बोस्ट्स यानी सॉफ्टवेयर से किए जाने वाली फर्जी रीट्वीट थे. फिलहाल ट्विटर पर बढ़ती राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर सवाल उठाने वालों को राहुल गांधी ने बेहद मजाकिया लहजे में जवाब दिया है.
 

Tags