Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनीप्रीत की छुट्टी, रेपिस्ट राम रहीम के बेटे जसमीत सिंह इंसा के हाथ में डेरे की कमान!

हनीप्रीत की छुट्टी, रेपिस्ट राम रहीम के बेटे जसमीत सिंह इंसा के हाथ में डेरे की कमान!

दो साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल के लिए जेल में बंद गुरमीत राम रहीम का बेटा जसमीत सिंह इंसा डेरे की कमान संभालने वाला है. ये अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत इंसा के लिए सबसे बुरी खबर है, जो वह अपने जीते-जी कभी देखना नहीं चाहती थी. इस बीच राम रहीम का परिवार डेरे में वापस लौट आया है.

Gurmeet Ram Rahim, Jasmeet Singh, Honeypreet insa
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 14:56:31 IST
सिरसा: दो साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल के लिए जेल में बंद गुरमीत राम रहीम का बेटा जसमीत सिंह इंसा डेरे की कमान संभालने वाला है. ये अंबाला जेल में बंद हनीप्रीत इंसा के लिए सबसे बुरी खबर है, जो वह अपने जीते-जी कभी देखना नहीं चाहती थी. इस बीच राम रहीम का परिवार डेरे में वापस लौट आया है. डेरा को करीब से जानने वाले हर शख्स को उम्मीद थी कि डेरा की कमान हनीप्रीत के पास होगी लेकिन हनीप्रीत के साथ ही नाम आया डेरा की चेयरपर्सन विपासना का. इन दोनों को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब खबर है कि गुरमीत राम रहीम की अरबों की संपत्ति का वारिस उसका बेटा जसमीत सिंह इंसा होगा. जसमीत और बाबा का पूरा परिवार सिरसा डेरा में वापस लौट आया है. खबर ये भी है कि उसने डेरे की बागडोर संभालनी शुरू कर दी है.
 
सूत्रों की मानें तो 25 अगस्त को साध्वी से यौन शोषण मामले में दोषी करार होने के बाद राम रहीम का परिवार जो अपने पैतृक गांव गुरुसर मोडिया चला गया था. वो अब डेरा में फिर से लौट आया है. हालांकि डेरा के प्रवक्ता संदीप मिश्रा की मानें तो जसमीत के डेरा की कमान संभालने और वारिस होने की खबर को सिरे से खारिज कर रहे हैं. संदीप मिश्रा ने दावा किया है कि गुरमीत राम रहीम ही डेरा के कर्ता-धर्ता हैं और बाबा के जेल जाने के बाद उनका परिवार डेरा के अनुयायियों से संपर्क साधकर गुहार लगा रहे हैं ताकि राम रहीम को किसी तरह जमानत दिलवाई जा सके. 
 
जेल में बंद राम रहीम की देश-विदेश में अरबों की संपत्ति को लेकर पहले ही खुलासा हो चुका है. खासकर सिरसा डेरा में बलात्कारी बाबा का फैला साम्राज्य किसी रंगमहल से कम नहीं. देशभर में डेरा सच्चा सौदा के 46 आश्रम हैं. जिसमें से हरियाणा के डेरा की कुल संपत्ति 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जाती है. जिसमें 700 एकड़ में फैले सिरसा डेरे की कुल संपत्ति 1453 करोड़ रुपए है. इसके अलावा नेपाल और अमेरिका में भी डेरा की संपत्ति होने का अनुमान है.
 

डेरा सच्चा सौदा की बात करें तो डेरा का पुराना भवन, नया भवन और उनमें स्थित शाह सतनाम सिंह ब्वॉयज स्कूल, शाह सतनाम सिंह गर्ल्स स्कूल और शाह सतनाम सिंह गर्ल्स कॉलेज व शाह सतनाम सिंह ब्वॉयज कॉलेज. इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम, फाइव स्टार होटल, डेरा बाबा की गुफा, MSG इंटरनेशनल स्कूल, शाह सतनाम सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल भी है. बाबा के सिरसा डेरे में कई फैक्ट्रियां, फिल्म सिटी सेंटर, माही सिनेमा, कशिश रेस्टोरेंट, ऑर्गेनिक खेती के बाग-बगीचे, MSG प्रोडक्ट्स, डेरे और शाही बेटियां आश्रम, के अलावा निर्माणाधीन खेल गांव शामिल है. इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में डेरे का 175 बिस्तरों वाला हॉस्पिटल है, जिसके मुखिया बाबा राम रहीम है.
 

Tags