Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कृपा बरसाने आई थी राधे मां, आ गया बीच में ये ‘उंगली कांड’

कृपा बरसाने आई थी राधे मां, आ गया बीच में ये ‘उंगली कांड’

राधे मां की ग्रह दशा इन दिनों खराब है, वो जहां जा रही हैं वहां विवाद साये की तरह पीछे आ जा रहा है. ऐसा ही हुआ आज मुरादाबाद में यहां राधे मां कृपा बरसाने बीच बाजार में उतरी. दुकानदारों और बिजनेसमैन के बीच पहुंची लेकिन इसी बीच एक उंगली कांड हो गया.

Radhe Maa, black magic, Radhe Maa Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 17:40:02 IST
नई दिल्ली: राधे मां की ग्रह दशा इन दिनों खराब है, वो जहां जा रही हैं वहां विवाद साये की तरह पीछे आ जा रहा है. ऐसा ही हुआ आज मुरादाबाद में यहां राधे मां कृपा बरसाने बीच बाजार में उतरी. दुकानदारों और बिजनेसमैन के बीच पहुंची लेकिन इसी बीच एक उंगली कांड हो गया. ऐसा कांड जिसमें बीच-बचाव करने खुद राधे मां को सामने आना पड़ा. वैसे इन दिनों राधे मां का कोपभाजन सबसे ज्यादा मीडिया वालों पर है. संभल में शुरू हुआ विवाद अभी शांत भी नहीं पड़ा कि मुरादाबाद में उंगली कांड हो गया.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags