Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा पूरा बयान नहीं पढ़ा, ‘भूत’ पर हमला कर रहे PM- पी.चिदंबरम

प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा पूरा बयान नहीं पढ़ा, ‘भूत’ पर हमला कर रहे PM- पी.चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर उनके बयान को पूरा नहीं पढ़ा. चिदंबरम ने कहा मोदी एक भूत की कल्पना कर उस पर हमला कर रहे हैं.

PM Modi, P Chidambarams, Jammu and Kashmir, PM Modi attacks congress, Narendra Modi, Greater autonomy for Jammu and Kashmir,  P Chidambarams Azadi Remark, Congress, Article 35A
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 17:50:09 IST
नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर पर पूछे गए सवाल पर उनके बयान को पूरा नहीं पढ़ा. चिदंबरम ने कहा मोदी एक भूत की कल्पना कर उस पर हमला कर रहे हैं. चिदंबरम ने कहा, ‘जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं वे पूरा जवाब पढ़ें और मुझे बताएं कि जवाब में कौन सा शब्द गलत था. पीएम भूत की कल्पना कर उस पर हमला कर रहे हैं.’
 
पीएम मोदी ने रविवार को कर्नाटक में जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर चिदंबरम का नाम लिए बगैर उन पर जमकर हमला किया. जिसके बाद चिदंबरम खुद अपने बचाव में उतरे और कहा कांग्रेस ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना नहीं की. चिदंबरम ने कहा, ‘न तो कांग्रेस और न मैंने कभी सर्जिकल स्ट्राइक की आलोचना की है. हमने सिर्फ यह बताया है कि सीमा पार ऐसी कार्रवाई पहले भी हुई है, जिसे सेना ने भी स्वीकार किया है.’
 
क्या है मामला
गुजरात के राजकोट में एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता की मांग को जायज ठहराया. चिदंबरम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के बारे में विचार करना चाहिए. चिदंबरम ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों से मेरी बातचीत के जरिए मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि जब भी वे लोग आजादी की मांग करते हैं तो इसमें ज्यादातर लोगों की आजादी का मतलब स्वायत्तता से होता है.’ गौरतलब है कि हाल ही में सूरत से दो आईएस संदिग्ध पकड़े गए थे. उनमें से एक उस अस्पताल का कर्मचारी था, जिसके कभी कांग्रेसी नेता और सांसद अहमद पटेल ट्रस्टी रहे हैं. सीएम विजय रुपानी ने इस मामले में शुक्रवार को सांसद पटेल पर कई संगीन आरोप लगाए थे. सीएम ने इस मामले पर सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जवाब मांगा, जिसका चिदंबरम ने बचाव किया.
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली और स्मृति ईरानी ने चिदंबरम के बयान की निंदा की. ईरानी ने चिदंबरम के बयान को भारत को तोड़ने वाला बताया. स्मृति ईरानी ने कहा, ‘यह हैरान करने वाला और घिनौना है कि पी. चिदंबरम आज भारत को टुकड़ों में तोड़ने की बात कर रहे हैं और उन लोगों को समर्थन दे रहे हैं, जो वास्तव में हमारे सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर रहे हैं ताकि जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था को खत्म कर सकें.’ स्मृति यहीं पर नहीं रुकी, उन्होंने चिदंबरम के बयान को कांग्रेस पार्टी की मानसिकता से जोड़ते हुए कहा, ‘मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि चिदंबरम कांग्रेस की मानसिकता को प्रतिबिम्बित करते हैं.’ ईरानी ने जेएनयू की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने उन लोगों का समर्थन किया जिन्होंने कहा, भारत तेरे टुकड़े होंगे आखिर कांग्रेस क्या संदेश देना चाहती है? क्या वे राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीयता का बलिदान करना चाहते हैं?’ चिदंबरम के बयान पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘आजादी’ या स्वायत्तता को लेकर कांग्रेस ने जो रुख दिखाया है, वह भारत के राष्ट्रीय हितों के विरोध में है.
 
 

 

Tags