Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव में शंकर सिंह वाघेला नाम के बम से कैसे बचेगी कांग्रेस

गुजरात चुनाव में शंकर सिंह वाघेला नाम के बम से कैसे बचेगी कांग्रेस

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में सबसे पहले बात गुजरात की. गुजरात के अहमदाबाद में आज पाटीदारों और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक हुई लेकिन इस बैठक में आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया. असल में पाटीदार समुदाय ने OBC के तहत आरक्षण की मांग रखी थी

Shankar Singh Vaghela, Ahmed Patel, Congress, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 17:41:39 IST
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में सबसे पहले बात गुजरात की. गुजरात के अहमदाबाद में आज पाटीदारों और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक हुई लेकिन इस बैठक में आरक्षण को लेकर पेंच फंस गया. असल में पाटीदार समुदाय ने OBC के तहत आरक्षण की मांग रखी थी लेकिन कांग्रेस ने EBC के अंतर्गत पाटीदारों को मदद की बात कही. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार ने EBC की मदद के लिए जो फंड बनाया है उसमें हम 2 हजार करोड़ की सहायता देंगे. आरक्षण पर पेच फंसने की वजह से हार्दिक पटेल ने 3 नवंबर तक कांग्रेस को अल्टीमेटम दिया था वो डेडलाइन भी बढ़ाकर अब सात नवंबर तक कर दी गई है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags