Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश के मुरैना में अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति में आग लगाई

मध्य प्रदेश के मुरैना में अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति में आग लगाई

एक तरफ देश आज दो महान नेताओं को याद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर आपकी नजरें शर्म से झुक जाएगी.

Mahatma Gandhi, Mahatma Gandhi Statue, Mahatma Gandhi Statue fire, Morena, Madhya Pradesh,Joura Gandhi Park
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 06:18:28 IST

इंदौर: एक तरफ देश आज दो महान नेताओं को याद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर आपकी नजरें शर्म से झुक जाएगी. मध्य प्रदेश के मुरैना में जौरा गांधी पार्क में कुछ अज्ञात लोगों ने वहां मौजूद महात्मा गांधी की मूर्ति को आग लगा दी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की जानकारी दी है. किस शख्स ने ये शर्मनाक हरकत की है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों गुजरात में देखने को मिली थी जहां महात्मा गांधी की मूर्ति से चश्मा गायब हो गया था. पिछले साल सेवाग्राम वर्धा आश्रम से महात्मा गांधी का चश्मा गायब हो गया था. देश को एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले बापू की मूर्ति का पहले भी अपनाम होता रहा है. यूपी के मुरादाबाद में महात्मा गांधी की मूर्ति को किसी शख्स ने समाजवादी पार्टी की टोपी और गले में दुपट्टा पहना दिया था और उनका चश्मा निकाल लिया था. 

महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई है. उनके विचार आज दुनियाभर में पढ़ाए जाते हैं. बापू ने दुनिया को सिखाया कि अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है. वो गांधी ही थे जिनकी एक आवाज पर देश उनके साथ खड़ा हो जाता था. वही गांधी जिसने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसा शख्स जो जाति, मजहब, पंथ, समुदाय सबसे ऊपर था और एकता का पाठ पढ़ाता था. उस शख्स का उसी के देश में अपमान हो रहा है. 

महात्मा गांधी ने दुनियाभर को सत्य और अहिंसा का मार्ग सुझाया, अहिंसा को सबसे बड़ी ताकत बताने वाले महात्मा गांधी की मूर्ति के साथ ऐसे बर्ताव की कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा होनी चाहिए और जिस किसी शख्स ने ऐसी ओछी हरकत की है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. 

पढ़ें-महात्मा गांधी हत्या की दोबारा जांच वाली याचिका में पक्षकार बनना चाहते हैं बापू के पोते

Tags