Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म बदल रहा है, टिकट बुकिंग के लिए IRCTC को देनी होगी ये जानकारी

रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म बदल रहा है, टिकट बुकिंग के लिए IRCTC को देनी होगी ये जानकारी

भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों की स्पीड को बढ़ा दिया है तो वहीं एक नवंबर से कई ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव कर दिया जाएगा. केवल इतना ही नहीं, रेलवे ने इस बात की भी घोषणा कर दी है कि जल्द ही रिजर्वेशन फॉर्म भी बदल जाएगा.

Railway ticket booking, ReservationForm, New Railway Reservation Form, PNR, Indian Railways, Transgender option, Bihar, IRCTC, TrainTicket
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 09:43:53 IST
नई दिल्ली:  भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों की स्पीड को बढ़ा दिया है तो वहीं एक नवंबर से कई ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव कर दिया जाएगा. केवल इतना ही नहीं, रेलवे ने इस बात की भी घोषणा कर दी है कि जल्द ही रिजर्वेशन फॉर्म भी बदल जाएगा. पुराने रिजर्वेशन फॉर्म के मुकाबले नए फॉर्म में कई कॉलम को जोड़ा जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, रेलयात्रियों को अब से राष्ट्रीयता बताने पर ही ट्रेन में आरक्षण दिया जाएगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे इसे लेकर जल्द ही काम शुरू करेगा. 
 
9 अगस्त 2017 को रेलवे बोर्ड के निदेशक विक्रम सिंह ने ये आदेश जारी किया है, जो दक्षिण-पूर्व जोन गार्डेनरीच में आया है. बता दें कि रेलवे जल्द ही टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर मंडल में यात्रियों के लिए नया आरक्षण फॉर्म लागू करेगा. फॉर्म में कई तरह के बदलाव हो सकते हैं, आरक्षण फॉर्म में ठहरने के लिए डोरमेट्री व रिटायरिंग रूम बुकिंग की सुविधा को भी शुरू किया जा सकता है. बता दें कि PNR  पीएनआर के आधार पर बुकिंग में सहूलियत होगी.
 
नए ऑरक्षण फॉर्म में इस बात का भी एक नया कॉलम देखने को मिलेगा कि वरिष्ठ नागरिक किराए में छूट लेना चाहते हैं या नहीं? केवल इतना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिक कितना फीसदी (50/100) छूट का लाभ लेना चाहते हैं, ये भी उन्हें बताना होगा. नए आरक्षण फॉर्म में थर्ड जेंडर (किन्नरों) का भी एक अलग से कॉलम बनाया जाएगा जबकि पुराने रिजर्वेशन फॉर्म में केवल महिला एवं पुरुषों का ही कॉलम है. बता दें कि रेलवे के नए रिजर्वेशन फॉर्म में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ‘T’ ऑप्शन दिखाई देगा.
 

 

Tags