Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत के खिलाफ चीन की खतरनाक साजिश, 1000 किमी लंबी सुरंग में बना रहा है पानी बम

भारत के खिलाफ चीन की खतरनाक साजिश, 1000 किमी लंबी सुरंग में बना रहा है पानी बम

डोकलाम में आमने-सामने की जंग में चीन की गुंडागर्दी नहीं चली तो चीन ने अब हिन्दुस्तान की पीठ पर खंजर से वार करने का प्लान बनाया है और खास बात ये कि चीन ने अब तक भारत के खिलाफ जितने भी प्लान बनाए है, उनमें ये प्लान सबसे खतरनाक है.

पानी बम
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 17:56:33 IST
नई दिल्ली: डोकलाम में आमने-सामने की जंग में चीन की गुंडागर्दी नहीं चली तो चीन ने अब हिन्दुस्तान की पीठ पर खंजर से वार करने का प्लान बनाया है और खास बात ये कि चीन ने अब तक भारत के खिलाफ जितने भी प्लान बनाए है, उनमें ये प्लान सबसे खतरनाक है. अगर चीन का ये प्लान वजूद में आ गया तो भारत के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है. क्या है चीन का ये ‘पाताल प्लान’ और कैसे ये प्लान हिन्दुस्तान के लिए दिक्कतें खड़ी करेगा ? ये हम आपको आने वाले अगले आधे घंटे में बताएंगे हमारी खास पेशकश ‘ड्रैगन का पाताल प्लान में’.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags