Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोशल मीडिया पर छिड़ी कांग्रेस-BJP की जंग, वायरल हुई PM मोदी और राहुल की तस्वीर

सोशल मीडिया पर छिड़ी कांग्रेस-BJP की जंग, वायरल हुई PM मोदी और राहुल की तस्वीर

गुजरात और हिमाचल में चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है. चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दूसरे पर जबरदस्त हमले कर रहे हैं और इस बीच आज एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है.

Rahul Gandhi, Narendra Modi, PM Modi, Sardal Patel
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 18:08:23 IST
नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल में चुनाव के बीच कांग्रेस और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है. चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक दूसरे पर जबरदस्त हमले कर रहे हैं और इस बीच आज एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. आज फिर कुछ प्रेस फोटोग्राफर्स ने एक ऐसे क्षण को कैद कर लिया जिसकी अब लोग अपने-अपने तरीके से व्याख्या कर रहे हैं. हम जिस तस्वीर की बात कर रहे हैं उसमें राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी आमने सामने दिख रहे हैं. 
 
राहुल गांधी पीएम मोदी के सामने से गुजर रहे हैं. राहुल गांधी तिरछी नजर से प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देख रहे हैं लेकिन पीएम मोदी की नजर कहीं और है. तस्वीर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी हैं जिनके चेहरे पर हल्की मुस्कान है. ये तस्वीर संसद भवन की है. जहां देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए देश के बड़े नेता मौजूद थे. इसी दौरान ये तस्वीर कैमरे में कैद हुई जो अब चर्चा में है. 
 
Inkhabar
 

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मंचों के बाद सोशल मीडिया में भी आमने सामने आ गई हैं. ऐसे ही राहुल गांधी ने GST को गब्बर सिंह टैक्स बताया था और अब कांग्रेस की तरफ से GST और नोटबंदी को लेकर जारी अजब गजब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. 
 

देश के दो राज्य हिमाचल और गुजारत में चुनावी माहौल चल रहा है. खासकर नरेंद्र मोदी के घर गुजरात में चुनाव हो रहे हैं और ये मोदी के पीएम बनने के बाद पहले चुनाव हैं. गुजारत से जो संकेत आ रहे हैं उसमें से कुछ में ये भी कही जा रही हैं कि बीजेपी की स्थिती राज्य में कुछ खास नहीं है. वहीं दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी अपने भाषणों में और अपने सोशल मीडिया पोस्टों में पीएम मोदी पर पहले के मुकाबले ज्यादा धारदार तरीके से हमला कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर राहुल पहले से कहीं ज्यादा एक्टिव हो गए हैं.

Tags