Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India vs New Zealand टी-20 मैच की वजह से बुधवार को देर तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

India vs New Zealand टी-20 मैच की वजह से बुधवार को देर तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

बुधवार यानि आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा. इसके मद्देनजर खेल प्रेमियों को सहूलित देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने बुधवार देर रात तक मेट्रो चलाने के आदेश दिए हैं.

Delhi Metro, India vs New Zealand, Delhi Metro news, Delhi Metro Time, Delhi Metro time on 1 november, The Delhi Metro Rail Corporation, DMRC, Feroz Shah Kotla Stadium, Mandi House,  Pragati Maidan, Chandni Chowk
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 01:47:49 IST
नई दिल्ली. बुधवार यानि आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला जाएगा. इसके मद्देनजर खेल प्रेमियों को सहूलित देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने बुधवार देर रात तक मेट्रो चलाने के आदेश दिए हैं. आज दिल्ली में होने वाला भारत और न्यूजलैंड के बीच में शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक मैच खेला जाएगा. इस वजह से दिल्ली नगर निगम ने बुधवार रात दिल्ली मेट्रो को देर रात तक चलाने का निर्णय लिया है. इस वजह से दिल्ली मेट्रो ने हर रूट पर मेट्रो चलने की समय अवधि 20-25 मिनट तक बढ़ा दी है.
 
जी हां, मैच का आनंद उठाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने देर रात मेट्रो चलाने का आदेश दिया है. इस बात की पुष्टि स्वयं दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को की.  फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले इस मैच के सबसे निकट येलो लाइन के आईटीओ, दिल्ली गेट, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन है. दरअसल दिल्ली मेट्रो को संभावना है कि देर रात तक मैच होने की वजह से लोग बुधवार को मेट्रो का प्रयोग कर सकते हैं.
 
डीएमआरसी की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेड लाइन पर दिलशाद गार्डन से आखिरी मेट्रो रात 11.15 बजे के बजाय रात 12.05 बजे तक चलेगी. वहीं रिठाला से रात 11.31 मिनट तक चलने वाली मेट्रो मैच की वजह से 12.10 मिनट तक चलेगी. इसके अलावा येलो लाइन पर समयपुर बादली से आखिरी मेट्रो रात 12.15 बजे, ब्लू लाइन पर नोएडा सिटी से आखिरी मेट्रो रात 11:55 बजे, वैशाली से 11:50 बजे व द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर के लिए रात 11:05 बजे व वैशाली के लिए 11:15 बजे मिलेगी. मुंडका से कीर्तिनगर के लिये रात 12.15 बजे और इंद्रलोक के लिये रात 12. 05 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी. जबकि कीर्तिनगर से 12. 50 मिनट पर और इंद्रलोक से 12 बजकर 45 मिनट पर आखिरी मेट्रो चलेगी.
 

Tags