Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: तीन दिन के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, वडोदरा पहुंचे- भरूच में करेंगे रैली

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: तीन दिन के गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, वडोदरा पहुंचे- भरूच में करेंगे रैली

राहुल इसी दौरे के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं. तीन दिन की यह यात्रा दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड, नवसारी और सूरत जिले में होगी.

Gujarat Assembly Election 2017, Congress Vice President Rahul Gandhi, Vadodara, public Rally in Bharuch
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 03:34:29 IST
वडोदरा. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 प्रचार के तीसरे चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. राहुल वडोदरा पहुंच गए हैं. कांग्रेस की नवसृजन यात्रा का यह तीसरा चरण है. राहुल इसी दौरे के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से मुलाकात कर सकते हैं. तीन दिन की यह यात्रा दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड, नवसारी और सूरत जिले में होगी. इस दौरान कुछ नुक्कड़ सभा होगी तो कुछ रैलियां आयोजित की जाएंगी. इस यात्रा के दौरान राहुल किसानों और कारोबारियों के साथ भी चर्चा करेंगे. दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. उनके इस दौरे की शुरुआत भरूच और सूरत से होगी.
 
नवसृजन यात्रा के दौरान  राहुल दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड, नवसारी और सूरत जाएंगे. इस दौरान वह नुक्कड़ सभाओं और रैलियां को संबोधित करेंगे. राहुल किसानों और कारोबारियों के साथ भी चर्चा करेंगे. राहुल अपने दौरे की शुरुआत भरुच से करेंगे. भरुच राहुल के दादाजी फिरोज गांधी का गृह जिला है. फिरोज गांधी का बचपन भरुच में बीता था. वह यहीं से निकलकर मुंबई गए थे. आपको यह भी बता दें कि भरुच सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का भी गृह जिला है. इस दौरान राहुल किसानों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे.  
 
वहीं दूसरी ओर गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत दिग्गज नेताओं का अगले चार दिन में राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है. मोदी दो नवंबर को गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर के रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोदी ने गत सप्ताह चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले अपने गृह राज्य में कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान होगा. जबकि दूसरे चरणे के तहत 14 दिसंबर को 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
 

Tags