Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Himachal Pradesh Assembly elections 2017: कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों को जीरो ब्याज पर लोन और युवाओं को रोजगार का वादा

Himachal Pradesh Assembly elections 2017: कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों को जीरो ब्याज पर लोन और युवाओं को रोजगार का वादा

कांग्रेस ने बुधवार को हिमाचल चुनावों के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील शिंदे और कांग्रेस नेता रंजीता रंजन मौजूद थीं.

Himanchal Pradesh Assemble Election 2017, Himanchal Assemble Election 2017, Congress Manifesto for Himanchal Pradesh, Congress Manifesto, Vir Bhadra Singh
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 06:51:01 IST
शिमला: कांग्रेस ने बुधवार को हिमाचल चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील शिंदे और कांग्रेस नेता रंजीता रंजन मौजूद थीं. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों के लिए न्यूज ब्याज दर पर एक लाख रूपये तक का लोन और स्कूली बच्चों को 50 हजार बच्चों को एक जीबी डाटा के साथ लेपटॉप देने का वादा किया है. मेनिफेस्टो में वोटरों को 1.5 लाख नई नौकरियां भी देने का वादा किया गया है. पार्टी ने इस मौके पर कहा कि उनका चुनावी मेनिफेस्टो बीजेपी से बेहतर है.
 
इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी और राज्य में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनावों में जो वादे किए थे उनका 95 फीसदी पूरा किया है. इससे पहले रविवार को बीजेपी ने भी हिमाचल चुनाव के लिए अपना विजन डॉक्यूमेंट पेश किया था. इसके ‘स्वर्णिम हिमाचल दृष्टि पत्र’ के नाम से जारी किया गया था. इसमें शिक्षा, रोजगार, महिला सुरक्षा और पर्यटन पर जोर दिया गया था. इसमें होशियार नाम से हेल्पलाइन सेंटर और महिलाओं के लिए गुड़िया हैल्पलाइन चालू कराने का भी वादा किया गया था. 68 सदस्यों वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 18 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होगा. 
 
हिमाचल चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरी जान लगा रखी है. 2019 लोकसभा चुनावों से पहले हिमाचल और गुजरात का चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी के लिए गुजरात चुनाव नाक का सवाल है वहीं कांग्रेस हिमाचल में तो सत्ता में है लेकिन गुजरात में बीजेपी का किला ढहाने की कोशिश कर रही है.
 
 

Tags