Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: भरूच में बोले राहुल- नोटबंदी और जीएसटी ने देश को बर्बाद किया

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: भरूच में बोले राहुल- नोटबंदी और जीएसटी ने देश को बर्बाद किया

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के तीसर चरण में तीन दिन के दौरे पर वड़ोदरा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल का जोरदार स्वागत किया

Gujarat Assembly Election 2017: Rahul Gandhi, Congress Vice President, Note ban, GST, Bharuch, Gujarat
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 07:20:38 IST
भरुच. गुजरात में दिसबंर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं. चुनाव प्रचार में सभी पार्टियां जी जान से जुटी हैं. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के तीसर चरण में तीन दिन के दौरे पर वड़ोदरा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल का जोरदार स्वागत किया. इसके बार राहुल ने भरूच में एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर बरसे. अपने संबोधन में राहुल ने एक बार फिर से जीएसटी और नोटबंदी का मुद्दा उठाया. राहुल ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने देश को बर्बाद कर दिया है. वहीं पीएम मोदी चुनाव को देखते हुए एक महीने में चार बार राज्य का दौरा कर चुके हैं वहीं 2 नवंबर को फिर से गुजरात आने वाले हैं.
 
भरूच में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि गुजरात में किसान की हालत बेहद खराब है. वो कर्ज तले दबा हुआ है. राहुल ने राज्य सरकार पर शिक्षा के व्यवसायीकरण का गंभीर आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि गुजरात ते 92 फीसदी कॉलेज बड़े उद्योगपतियों के हाथ में हैं और गुजरात की गरीब जनता इन कॉलेजों की महंगी फीस के चुकाने में सक्षम नहीं है. राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने टाटा नैनो के लिए 33 हजार करोड़ का बैंक लोन बेहद कम रेट में दे दिया है. किसानों के बारे में बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आपकी जमीन लेकर टाटा को दे दी, 33 हजार करोड़ दे दिए. इससे किसानों का कर्ज माफ किया जा सकता था.
 
कालेधन के मुद्दे पर केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए राहुल ने कहा कि इन लोगों को सरकार में आए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं. लेकिन सरकार ने विदेशों में जमा काले धन की वापसी के लिए कुछ भी नहीं किया है. राहुल ने सवाल दागते हुए पूछा कि तीन साल में कितने स्विस बैंक अकाउंट होल्डर जेल गए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी एक नाम बता दो जिसे आपने जेल में डाला हो. विजय माल्या बाहर बैठकर इंग्लैंड में मजो कर रहा है. राहुल ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने देश को बर्बाद कर दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के दिन बीजेपी को गुजरात में करंट लगने वाला है. 
 

Tags