Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं राहुल गांधी, विजेंदर सिंह के कहने पर सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें

अकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं राहुल गांधी, विजेंदर सिंह के कहने पर सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आज कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें राहुल की जापानी मार्शल आर्ट्स अकीडो से जुड़ी हुई हैं. इन तस्वीरों में अकीडो की प्रैक्टिस करते दिखाई दिए है. दरअसल राहुल गांधी के कुछ तस्वीरें कांग्रेस ने रीट्वीट की हैं.

Black belt in Aikido Rahul Gandhi, Rahul Gandhi shows off his martial art moves, Rahul Gandhi Black belt, Japanese martial art Aikido, Vijender Singh, Olympics bronze medalist, Social Media, Rahul practising Aikido, Paritos Kar, Rahul Gandhi on Aikido, अकीडो पर राहुल गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस, अकीडो, Rahul Gandhi is black belt in Aikido, Congress, Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 17:05:17 IST
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आज कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें राहुल की जापानी मार्शल आर्ट्स अकीडो से जुड़ी हुई हैं. इन तस्वीरों में अकीडो की प्रैक्टिस करते दिखाई दिए है. दरअसल राहुल गांधी के कुछ तस्वीरें कांग्रेस ने रीट्वीट की हैं. फोटो में राहुल के इंस्ट्रक्टर भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी कुछ दिन पहले ही एक प्रोग्राम में बॉक्सर विजेंदर सिंह से वादा किया था, जो उन्होंने निभाया है. राहुल ने बताया था कि उनकी खेलों में काफी रूची है वह अकीडो में ब्लैक ब्लेट हैं. 
 
दरअसल विजेंदर ने राहुल से उनकी खेल और शादी को लेकर सवाल किया था. राहुल ने खेल से जुड़े सवाल पर बताया था कि वह हर रोज एक घंटे अकीडो की प्रैक्टिस करते हैं और साथ में कई खेलों से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं व्यायाम करता हूं. तैराकी करता हूं, दौड़ता हूं और साथ मे मैं एक अकिडो में ब्लैक बेल्ट भी हूं. मैं कई गेम खेलता हूं, लेकिन इसके बारे में मैं कभी सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करता हूं और न ही मैंने कभी किसी को बताया है. मेरे जीवन में खेल का एक खास अहम रोल रहा है.
 

इस पर बॉक्सर विजेंदर ने उनसे कहा था कि ज्यादातर लोग आपके इस पहलू को नहीं जानते हैं. आप कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करें, जिससे लोग आपके इस पहलू के बारे में भी जान सकें. इससे ये माना जा रहा है कि कांग्रेस ने ये रि-ट्वीट विजेंदर को दिए राहुल के जवाब में किया है.
 

इन तस्वीरों के माध्यम से ये भी कहा जा रहा है कि पार्टी गुजरात और हिमाचल में होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपने नेता और राहुल को प्रमोट कर रही है. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी के ट्विटर से एक ट्वीट किया गया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके ट्वीट कौन करता है. इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी थीं.
 

Tags