Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • NTPC बॉयलर हादसा: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात

NTPC बॉयलर हादसा: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात का अपना चुनावी दौरा बीच में ही छोड़कर रायबरेली पहुंच गए हैं. राहुल घायलों और पीड़ितों से मिलने के लिए सूरत से सीधा रायबरेली पहुंचे हैं.

NTPC Explosion, Rahul Gandhi, Raebareli, Rahul Gujarat Tour, Gujarat Election 2017
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 05:34:25 IST
लखनऊ. रायबरेली के ऊंचाहार एनटीपीसी बॉयलर हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 30 तक पहुंच गयी है, जबकि 100 लोग घायल हुए हैं. घटना के कारण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना गुजरात दौरा बीच में ही छोड़ रायबरेली पहुंचे. राहुल ने सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में राहुल बॉयलर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. सोनिया की तबीयत ठीक नहीं है और इसलिए वह नहीं आ सकी हैं. मृतकों में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग शामिल हैं. एनटीपीसी हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद सोनिया गांधी ने शोक संवेदना व्यक्त किया है. मृतकों के लिए सीएम की ओर से मृतक आश्रितों के लिए दो-दो लाख और गंभीर घायलों 50-50 हजार तथा सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.
 
राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर फुर्सतगंज पहुंचे. सड़क मार्ग से एयरपोर्ट से रायबरेली के NTPC ऊंचाहार पहुंचे. रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में कल बड़ा हादसा हुआ. आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ ही उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी ऊंचाहार आएंगे. कांग्रेस नेता राजबब्बर भी ऊंचाहार जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. हालांकि एनटीपीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
 
बता दें कि रायबरेली के पास ऊंचाहार में NTPC के पावर प्लांट में ब्लास्ट हुआ है. ब्वॉयलर की पाइपलाइन फटने से वहां भीषण आग गई, जिससे अफरातफरी मच गई. आग में झुलसकर दस लोगों के मारे जाने और 60 से 70 लोगों के ज़ख्मी होने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि ये हादसा ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठी यूनिट में हुआ है. हादसे के बाद उस यूनिट को सील कर दिया गया है.
 

Tags