Inkhabar

क्या अलगाववादियों की पोल अब पूरी तरह खुलेगी ?

कश्मीर में अमन की कोई कोशिश उन लोगों को पसंद नहीं आती, जो सिर्फ बम, बंदूक और पत्थरबाज़ी से प्यार करते हैं. मोदी सरकार के विशेष वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा सोमवार को कश्मीर जाने वाले हैं, ये ऐलान होते ही अलगाववादियों ने न्यौता मिले बिना ही बातचीत का बायकॉट कर दिया

kashmir, Kashmiri separatists, Pakistan, Dineshwar Sharma, India
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2017 15:21:35 IST
नई दिल्ली: कश्मीर में अमन की कोई कोशिश उन लोगों को पसंद नहीं आती, जो सिर्फ बम, बंदूक और पत्थरबाज़ी से प्यार करते हैं. मोदी सरकार के विशेष वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा सोमवार को कश्मीर जाने वाले हैं, ये ऐलान होते ही अलगाववादियों ने न्यौता मिले बिना ही बातचीत का बायकॉट कर दिया और पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलाबारी शुरू कर दी. क्या अलगावादियों और पाकिस्तान की नापाक साज़िश कश्मीर में बातचीत की पहल से हारेगी ? क्या अलगाववादियों की पोल अब पूरी तरह खुलेगी, आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस.
 

(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags