Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मॉरीशस दौरे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सम्मेलन में लगे जय श्री राम के नारे

मॉरीशस दौरे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सम्मेलन में लगे जय श्री राम के नारे

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉरीशस जैसे ही पहुंचे वैसे ही प्रवासी भोजपुरी सम्मेलन में जमकर जय श्री राम के नार लगना शुरू हो गये.

Yogi Adityanath, Mauritius, NRIs investment,CM Yogi, Uttar Pradesh, uttar pradesh yogi adityanath news, yogi adityanath Mauritius visit, jai shri ram
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 02:06:10 IST
मॉरीशस. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉरीशस जैसे ही पहुंचे वैसे ही प्रवासी भोजपुरी सम्मेलन में जमकर जय श्री राम के नार लगना शुरू हो गये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सम्मेलन में जय श्री राम के साथ लोगों ने योगी योगी के नारे भी लगाए. बता दें यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह तीन दिवसीय मॉरीशस की यात्रा पर है. यहां पर जाने का मकदस योगी सरकार का अप्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करना है. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैसे ही योगी आदित्यनाथ भोजपुरी प्रवासी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे वैसे ही लोगों ने योगी योगी के नारे लगाए. इस दौरान योगी आदित्यनाथ की अयोध्या, चित्रकुट, मथुरा और वाराणसी और आगरा दौरे की खूब तारीफें हुई. इस सम्मेलन के बाद सीएम के ट्वीटर पर बताया गया कि सीएम योगी ने मॉरीशस के लोगों को इन पर्यटन स्थलों पर आने के लिए आमंत्रित भी किया. एक अन्य ट्वीट के जरिए बताया कि मॉरीशस शर्तबंद भारतीय मजदूरों की बदौलत भारत की तरह एक जीवंत, लोकतांत्रिक, बहुसांस्कृतिक और बहुजातीय राष्ट्र है. साथ ही सीएम योगी ने सम्मेलन में अप्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा जितनी पवित्र भारतीयों के लिये है मॉरीशसवासियों के लिए भी गंगा और प्राचीन स्थल उतने ही महत्वपूर्ण हैं. 
 
मुख्यमंत्री योगी ने मॉरीशसवासियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश प्रक्रिया को सुगम और आकर्षक बनाते हुए कई नीतिगत निर्णय लिए गए हैं. क्षेत्रफल एवं आबादी के कारण उत्तर प्रदेश को देश का सबसे बड़ा बाजार बताते हुए कहा कि यह प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यन्त समृद्ध है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ मॉरीशत में 183वें अप्रवासी दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ और गिरीराज सिंह का ये तीन दिन का दौरा है. इस दौरे को निवेश व्यापार की दृष्टि से अहम माना जा रहा है.
 

Tags