Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दुनिया भर में करीब 1 घंटे के लिए क्रैश हुआ Whatsapp, यूजर्स परेशान

दुनिया भर में करीब 1 घंटे के लिए क्रैश हुआ Whatsapp, यूजर्स परेशान

दुनिया भर की मशहूर सोशल मैसेंजिंग एप्प व्हाट्सएप्प दुनिया भर में क्रैश हो गया है. करीब एक घंटे तक व्हाट्सएप्प दुनिया में कहीं भी काम नहीं कर रहा है. इस दौरान यूजर ना ही मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही उन्हें कोई मैसेज आ रहे हैं. यूजर व्हाट्स्एप्प के क्रैश होने की वजह से यूजर्स करीब घंटे भर परेशान दिखे. यूजर शिकायत कर रहे हैं कि वो अपना व्हाट्सएप्प इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, एक घंटे बाद कुछ यूजर्स अपना व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

Whatsapp, whatsapp down, whatsapp crash worldwide
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 09:13:08 IST
नई दिल्ली. दुनिया भर की मशहूर सोशल मैसेंजिंग एप्प व्हाट्सएप्प दुनिया भर में क्रैश हो गया है. करीब एक घंटे से व्हाट्सएप्प दुनिया में कहीं भी काम नहीं कर रहा है. इस दौरान यूजर ना ही मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही उन्हें कोई मैसेज आ रहे हैं. यूजर व्हाट्स्एप्प के क्रैश होने की वजह से यूजर्स करीब घंटे भर परेशान दिखे. यूजर शिकायत कर रहे हैं कि वो अपना व्हाट्सएप्प इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, एक घंटे बाद कुछ यूजर्स अपना व्हाट्सएप्प इस्तेमाल कर पा रहे हैं. 
 
बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप्प सिर्फ भारत में ही क्रैश नहीं हुआ है, बल्कि ये दुनिया के कई देशों मसलन, इंडोनेशिया, रूस और मध्य एशिया समेत दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप्प काम नहीं कर पा रहा था. यही वजह है कि यूजर्स अपनी शिकायत ट्विटर पर दर्ज करा रहे हैं, जिसकी वजह से #whatsappdown ट्रेंड कर रहा है.
 
हालांकि, अभी तक व्हाट्सएप्प की तरफ इस सेवा ठप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस व्हाट्सएप्प क्रैश के पीछे की वजह क्या है इसका पता नहीं लग पाया है. बताया जा रहा है कि भारत में करीब 1 बजे से लोग इस सेवा से परेशानी झेल रहे हैं. बता दें कि फेसबुक की मालिकाना हक वाली व्हाट्सएप्प की सेवा को लेकर ऐसी शिकायत इससे पहले भी देखी गई है. 
 
ये भी पढ़ें-
वीडियो-
 

Tags