Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेगूसराय: भगदड़ में 4 की मौत पर नीतीश कुमार ने जताया दुख, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

बेगूसराय: भगदड़ में 4 की मौत पर नीतीश कुमार ने जताया दुख, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान

बिहार के बेगूसराय के चकिया सिमरिया घाट पर आज कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान के दौरान भगदड़ में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हैं.

Beusarai Stampad, Stampad in Beusarai, Four dead, Stampad, Kartik purnima holy bath, Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 04:25:17 IST
पटना. बिहार के बेगूसराय के चकिया सिमरिया घाट पर आज कार्तिक पूर्णिमा स्‍नान के दौरान भगदड़ में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. हालांकि प्रशासन ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है. वहीं प्रत्‍यक्षदर्शियों का आरोप है कि मरने वालों में से दो के शव नदी में बहा दिए गए. भगदड़ के बाद लोगों ने खुद ही बचाव कार्य शुरु कर दिया. इस दौरान महिलाएं और बच्चे सहम गए. हादसे में घायलों को आस-पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल हैं.
 
भगदड़ के दौरान कई महिलाओं और बच्चों को चोटे आई हैं. बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बेगूसराय के सिमरिया सहित विभिन्न घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे. फिलहाल स्थानीय प्रशासन की ओर से स्थिति संभालने की कोशिश की जा रही है. 
 
बता दें कि पूरे बिहार में आज कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए लोग उमड़ पड़े हैं. लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने में विभिन्न जगहों की पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं.
 
ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
 

Tags