Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चेन्नई बारिश लाइव अपडेट: भारी बारिश के चलते अबतक 12 लोगों की मौत

चेन्नई बारिश लाइव अपडेट: भारी बारिश के चलते अबतक 12 लोगों की मौत

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में पूरे सीजन की तीन चौथाई बारिश करीब 8 दिनों में हो चुकी है. भारी बारिश के कारण राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Chennai rains LIVE updates, 12 people died, Chennai Weather, Chennai AccuWeather Forecast, Heavy rains in Chennai, water-logging in Chennai, Heavy rains in Tamil Nadu, Chennai Weather latest news, Chennai Weather today
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 05:53:00 IST
चेन्नई. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण राज्य में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में पूरे सीजन की तीन चौथाई बारिश करीब 8 दिनों में हो चुकी है. भारी बारिश के कारण राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण पूरी राजधानी तलाब नजर आ रही है. चेन्नई में शुक्रवार को शाम होते-होते फिर से भारी बारिश शुरू हो गई. तेज बारिश ने चेन्नई के मयलापुर, फोरशोर एस्टेट और तांब्रम, क्रोमपेट और पल्लवरम के दक्षिणी उपनगरों को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर, पुडुकोट्टई और नागपट्टनम जिलों में लगातार बारिश की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. शहर के कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं और यातायात भी प्रभावित हुआ है. 
 
चेन्नई, थिरुवलुर और कांचीपुरम जिले में 31 अक्टूबर से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं. वहीं सरकार ने प्राइवेट कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का ऑप्शन देने को कहा है. राज्य सरकार ने हर जिले में रेस्क्यू की निगरानी के लिए 1 मंत्री और 3 अफसरों की टीम बनाई है. जबकि चेन्नई की जिम्मेदारी दो मंत्रियों को दी गई है. मौसम विभाग ने 6 नवंबर तक भारी बारिश की वॉर्निंग दी है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में अब तक इस साल 554.2 मिमी बारिश हो चुकी है. चेन्नै मे पूरे सीजन में (1 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच) करीब 750 मिमी बारिश होती है और इस तरह अब तक शहर में करीब 74 फीसदी बारिश हो चुकी है.
 
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश की चेतावनी देते हुए चेन्नई के लोगों को घरों से बाहर निकले से मना कर दिया है. बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट होने की वजह से एक किसान की मौत भी हुई है और कई शहरों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के बीच समुद्र में भी लहरें तेज हैं, जिस कारण हजारों मछुआरे समुद्र में नहीं जा पाए. मौसम विभाग ने राज्य के तटीय इलाकों में और ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई है.  
 

Tags