Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोपाल गैंगरेप मामला: पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा, 3 थाना प्रभारी और 2 सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड

भोपाल गैंगरेप मामला: पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा, 3 थाना प्रभारी और 2 सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड

मध्य-प्रदेश का एक शहर लोगों के गुस्से से तप रहा है. यहां हर शख्स सड़क पर उतरा हुआ है और पुलिस एक पैर पर खड़ी है. इसकी वजह है एक सनसनीखेज वारदात. दरअसल, भोपाल में एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है.

Bhopal Gangrape, Madhya Pradesh police, bhopal girl gangraped, SIT, Shivraj Singh Chauhan, भोपाल गैंगरेप केस, मध्यप्रदेश पुलिस, भोपाल पुलिस
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 05:55:12 IST
भोपाल: मध्य-प्रदेश का एक शहर लोगों के गुस्से से तप रहा है. यहां हर शख्स सड़क पर उतरा हुआ है और पुलिस एक पैर पर खड़ी है. इसकी वजह है एक सनसनीखेज वारदात. दरअसल, भोपाल में एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात हुई है. इतना ही नहीं इंसाफ की उम्मीद में जब ये लड़की पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस इसे इस थाने से उस थाने उसे घुमाती रही. थक-हारकर लड़की खुद ही अपने गुनहगार को लेकर थाने पहुंच गई. तब कहीं जाकर पुलिस की नींद टूटी. इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लापहरवाही बरतने वाले एक सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर दिया गया लेकिन इंसाफ को लेकर उठ रही आवाज तेज होती जा रही है. 
 
खबर के अनुसार आरोपियों का इरादा गैंगरेप के बाद लड़की को कत्ल करने का था. ताकि उनके गुनाह से कभी पर्दा ना उठ सके और इसकी कोशिश भी की गई. लेकिन किसी तरह लड़की को होश आ गया. जिसके बाद उसने अपने साथ हुई दरिंदगी की दास्तान पुलिस को सुनाई. इसमें शक नहीं कि पुलिस ने केस में शुरू से ही लापहरवाही बरती है. जिसके बाद लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ा. लेकिन इस वारदात के बाद जहां शहर में महिलाएं घबराई हुई हैं.तो वहीं पुलिस के रवैय्ये को लेकर उनमें गुस्सा भी है. इतना ही नहीं आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग भी उठ रही है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)
 

Tags